scriptफूलपुर चुनाव को लेकर इन मतदान केन्द्रों पर बवाल की आशंका | Phoolpur byelction 27 polling booth Sensitive News in hindi | Patrika News

फूलपुर चुनाव को लेकर इन मतदान केन्द्रों पर बवाल की आशंका

locationकौशाम्बीPublished: Mar 05, 2018 09:42:33 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

जिले के 27 केन्द्रों पर बवाल की आशंका पैरामिलिट्री फोर्स की निगहबानी में डाले जाएंगे वोट

Byelection

Byelection

कौशांबी. फूलपुर संसदीय सीट के लिए हो रहे उपचुनाव मे कौशांबी जिले के 44 मतदान केन्द्रों पर भी वोट डाले जाएंगे। पिपरी व पूरामुफ्ती थाना इलाके मे पड़ने वाले इन मतदान केन्द्रों मे से 27 केंद्र संवेदनशील व अति संवेदनशील हैं। इन केन्द्रों पर शांति पूर्वक मतदान कराने के लिए पैरामिलिट्री के जवानों को तैनात किया जाएगा। जिले मे 11 मतदान केंद्र क्रिटिकल है, यहां सिर्फ छह मतदान केद्र को सामान्य माना गया है।
संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पैरामिलिट्री के अलावा सिविल पुलिस के दारोगा व सिपाही सहित होमगार्डों को सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया जाएगा। जिले के पूरामुफ्ती व पिपरी थाना इलाके के 44 गांव फूलपुर संसदीय क्षेत्र के शहर पश्चिमी विधानसभा मे आते हैं। इन 44 गांवों मे 44 मतदान केंद्र व 95 बूथ बनाए गए हैं। 44 मतदान केन्द्रों मे 27 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील की श्रेणी मे चिन्हित किए गए हैं। अति संवेशनशील मतदान केन्द्रों पर मतदान वाले दिन पैरामिलिट्री के जवानों के साथ पीएसी, दो कांस्टेबल व दो होमगार्ड तैनात रहेंगे। संवेदनशील मतदान केन्द्रों मे एक दारोगा, दो सिपाही, दो होमगार्ड व पी ए सी के जवान तैनात होंगे। जबकि सामान्य मतदान केन्द्रों पर एक दारोगा, दो सिपाही व दो होमगारदों को तैनात किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता का कहना है कि जरूरत पड़ने पर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक बधाई जा सकती है। हालांकि एसपी को उम्मीद है कि जिले की सीमा मे आने वाले मतदान केन्द्रों पर चुस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण मतदान होगा।
पूर्व के चुनाव में हुए हैं बवाल जिले के पिपरी व पूरामुफ्ती थाना इलाके मे पड़ने वाले शहर पश्चिमी विधानसभा सीट के 44 मतदान केन्द्रों मे से दर्जन भर मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पहले सम्पन्न हुये चुनावों मे किसी न कसी तरह का बवाल हो चुका है| इस बार के उप चुनाव मे इन अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए खासा चुनौतीपूर्ण रहेगा। फिलहाल जिले के आला पुलिस अधिकारी हर तरह के चुनौतियों से निपटने का दावा कर शांति पूर्वक मतदान का दम भर रहे रहे हैं।
By- shivnandan shahu

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो