scriptतेज धूप पर भारी पड़ा मतदाताओं का जज्बा, कौशांबी मे 53.8 फीसदी मतदान | poling persantage in kaushambi and fatehpur loksabha seat | Patrika News
कौशाम्बी

तेज धूप पर भारी पड़ा मतदाताओं का जज्बा, कौशांबी मे 53.8 फीसदी मतदान

सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लगी रही लंबी लाइने, समय सीमा के बाद भी पड़े वोट

कौशाम्बीMay 06, 2019 / 08:30 pm

Ashish Shukla

up news

तेज धूप पर भारी पड़ा मतदाताओं का जज्बा, कौशांबी मे 53.8 फीसदी मतदान

कौशांबी. लोकसभा के पांचवे चरण के लिए भी जमकर मतदान हुआ| तेज धूप की परवाह न कराते हुये मतदाता अपने घरों से निकल मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया| पहली बार वॉटर बने अट्ठारह साल के नौजवान से लेकर 114 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान कर देश के संविधान के प्रति अपनी आस्था को जताया| हालांकि इस बार मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव की पेक्षा कम रहा| आयोग की पहल पर मतदान केन्द्रों को भी खूब सजाया गया| मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के बैठने व पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी| सख्त सुरक्षा व्यवस्था के चलते कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई|
कौशांबी लोकसभा के चुयांव मैदान मे कुल बारह उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत को आजमाया| यहाँ पर मुख्य मुक़ाबला सपा के इंद्रजीत सरोज, भाजपा के विनोद सोनकर व जनसत्ता दल के शैलेंद्र कुमार दिखाई दिया| कौशांबी जिले के सिराथू, मंझनपुर व चायल मे सपा-भाजपा के बीच कांटे का मुक़ाबला रहा तो कुंडा व बाबागंज मे जनसत्ता दल विपक्षी उम्मीदवारों पर भरी पड़ता दिखाई दिया| सुबह मतदान शुरू होने के बाद कुछ मतदेय स्थलों पर एवीम मशीन के खराब होने की सूचना आई| लगभग आधा घंटा मे मशीनों को बदलकर चुनाव प्रक्रिया शुरू कराया गाय| पूरा दिन जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा व एसपी प्रदीप गुप्ता सुरक्षा कर्मियों के साथ मतदान केन्द्रों पर पहुँच मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के साथ ही व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिशा निर्देश देते रहे| कौशांबीलोकसभा मे कुल 53.87% मतदान हुआ| यहाँ के सिराथू विधानसभा मे 53.88%, चायल मे55.8% ,मंझनपुर मे57.12%, कुंडा मे51.4% व बाबागंज मे50.5 % मतदान हुआ|
चुनाव चिन्ह के साथ भाजपा उम्मीदवार ने किया मतदान

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विनोद सोनकर चायल विधानसभा के चिल्ला शहबाजी मतदान केंद्र पहुंचे जहां वह अपने सदरी मे पार्टी का चुनाव चिन्ह कमाल का फूल निशान लगाए हुये मतदान किया| उनके मतदान करके बाहर आने का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुआ तो सपा उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज ने नाराजगी जताते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी व आयोग को शिकायती पत्र भेजा है| इंद्रजीत सरोज का कहना है कि भाजपा उम्मीदवार ने सत्ता के चलते आदर्श आचार संहिता के नियमों का जानबूझ कर उलंघन किया है|
गुब्बारों से सजाये गए मतदान केंद्र

कौशांबी जिले के लगभग सभी मतदान केन्द्रों को रंगीन गुब्बारों से बेहतर तरीके से सजाया गया था| मतदान केन्द्रों पर टेंट लगाकर जहां छाया की व्यवस्था की गई वहीं कुर्सियाँ लगा मतदाताओं के बैठने का इंतजाम किया गया| मतदान केन्द्रों के गेट से कमरे तक कालें बिछाकर मतदाताओं का स्वागत भी किया गया| पेयजल की भी उचित व्यवस्था की गई| लगभग सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्याग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी|
114 साल के बुजुर्ग महिला ने किया मतदान

कौशांबी जिले के नगर पंचायत अजुहा के वार्ड नंबर छह कृष्णा नगर की रहने वाली 114 साल की सुबहितिया देवी ने अपने पौत्र के साथ मतदान केंद्र पहुँच मतदान किया| मतदान के बाद इस बुजुर्ग महिला का कहना था कि देश के बेहतर भविष्य के लिए सभी को मतदान करना चाहिए| बुजुर्ग महिला के पौत्र अजय सिंह का कहना था कि जब से उनकी दादी ने मतदान करना शुरू किया है तब से आज तक सभी चुनाव मे मतदान किया है|
मतदान केन्द्रों पर सख्त रहे सुरक्षा कर्मी

मतदान शुरू होने से लेकर मतदान सम्पन्न होने तक सुरक्षा मे लगे पैरा मिलिट्री के जवानों समेत पुलिस कर्मी पूरी तन्मयता से अपनी दियुती मे डेट रहे| मतदान केंद्र पहुँचने वाले मतदाताओं से उनके बूथ का नंबर पूछ कर उन्हे मतदेय स्थल तक भेजने मे भी सुरक्षा कर्मी सहयोग करते रहे| मतदान केन्द्रों के आसपास कोई बेवजह न खड़ा रहे इसका भी सुरसखा कर्मियों ने बाखूबी ध्यान रखा| ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी पूरा दिन उड़ान दस्तों के साथ मतदान केन्द्रों का जायजा लेते रहे|
जनप्रतिनिधियों ने भी परिजनों संग डाला वोट

जिले के सभी जनप्रतिनिधियों व उम्मीदवारों ने भी अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया| भाजपा उम्मीदवार विनोद सोनकर ने पत्नी संगीता के साथ चिल्ला शाहबाजी मतदान केंद्र पहुँच मतदान किया| सपा उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज ने भी पत्नी व दोनों बेटियों के साथ मतदान केंद्र पहुँच मतदान किया| सिराथू से भाजपा विधायक शीतला प्रसाद पटेल, मंझनपुर से विधायक लाल बहादुर व चायल के विधायक संजय गुप्ता ने भी अपने अपने बूथों पर पहुँच मतदान किया|
सपा व जनसत्ता दल उम्मीदवार ने भेजी शिकायत

मतदान के दौरान जनसत्ता दल के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार पासी ने जिला निर्वाचन अधिकारी व चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भेज कर सपा व भाजपा उम्मीदवार पर लगभग डेढ़ सौ बूथों पर कैप्चरिंग का आरोप लगा कार्यवाई की मांग किया है| शिकायती पत्र के मुताबिक सपा उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज ने सिराथू, मंझनपुर व चायल विधानसभा के लगभग सौ बूथों को कैप्चर कर अपने पक्ष मे मतदान करवाया| इसी तरह भाजपा उम्मीदवार विनोद सोनकर ने भी सिराथू, मंझनपुर व चायल के लगभग पचास बूथो को कैप्चर कर अपने पक्ष मे मतदान कराया है| वहीं सपा उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज ने कुंडा विधानसभा के कई बूथों पर जनसत्ता दल द्वारा कैप्चरिंग किए जाने का आरोप लगा चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भेज कार्यवाई की मांग किया है|

Home / Kaushambi / तेज धूप पर भारी पड़ा मतदाताओं का जज्बा, कौशांबी मे 53.8 फीसदी मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो