scriptनही जमा किया बिजली का बिल, दस करोड़ रुपया वसूलने की कवायद में जुटा बिजली विभाग | power department Preparing to recover 10 million rupees | Patrika News

नही जमा किया बिजली का बिल, दस करोड़ रुपया वसूलने की कवायद में जुटा बिजली विभाग

locationकौशाम्बीPublished: Jul 15, 2019 10:08:55 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

साठ हजार ऐसे बिजली उपभोक्ता हैं जो विभाग का पौने दो सौ करोड़ रुपया दबाये बैठे हैं

up news

नही जमा किया बिजली का बिल, दस करोड़ रुपया वसूलने की कवायद में जुटा बिजली विभाग

कौशाम्बी. जनपद में साठ हजार ऐसे बिजली उपभोक्ता हैं जो विभाग का पौने दो सौ करोड़ रुपया दबाये बैठे हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद भी बकाया बिजली बिल जमा कराने में विभाग को नाकों चना चबाने पड़ रहे हैं। एकमुश्त समाधान योजना में भी बकायेदार उपभोक्ता दिलचस्पी नही दिखा रहे हैं। दो हजार ऐसे उपभोक्ता है जिन्होंने पंजीकरण कराने के बाद भी बकाया बिल नही जमा किया। विभाग अब ऐसे उपभोक्ताओं से दस करोड़ रुपये वसूलने की कवायद कर रहा है।
जनपद में लगभग एक लाख पचीस हजार बिजली उपभोक्ता हैं जिसमे लगभग आधे उपभोक्ता ऐसे है जो विभाग जा करोड़ो रूपये बिजली का बिल दबाये बैठे हैं। विभागीय आकड़ो की माने तो डेढ़ सौ करोड़ रुपये का बकाया बिजली बिल सालों से फंसा हुआ है। बिजली विभाग फसी रकम निकलने के लिए एकमुश्त समाधान योजना चला चुका है बावजूद इसके डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर अधिक असर नही पड़ रहा है। मार्च महीने तक विभाग में एकमुश्त समाधान योजना चलाया तो उसमें 13148 उवभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया था। इसमे से 11052 उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा किया था जबकि 2096 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराने के बर्फ बकाया बिल नही जमा किया था।
जिन उपभोक्ताओं ने 31 मार्च 2019 तक एकमुश्त समाधान योजना में विभाग में पंजीकरण कराया था उन्हें एक और मौका देते हुए 31 जुलाई 19 तक ब्याज में शत-प्रतिशत छूट देकर बिल जमा करने का अभियान चलाया है। अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार के मुताबिक 2096 पंजीकृत उवभोक्ताओं के बीच लगभग दस करोड़ रुपया बकाया है। इन्ही रुपयों को जमा कराने के लिए विभाग ने योजना शुरू की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो