कौशाम्बी

योगीराज में कैदी को शॉपिंग करा रहे पुलिस वाले, वायरल हुआ वीडियो

पेशी के बाद वापस आ रहे कैदी को पुलिस वाले करा रहे हैं शॉपिंग, वीडियो सामने आने पर खुल गया पूरा ममला।

कौशाम्बीAug 20, 2017 / 12:16 am

रफतउद्दीन फरीद

यूपी में कैदी को शॉपिंग करा रहे पुलिस वाले

कौशांबी. जिले मे क़ैदी के शॉपिंग करने का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो मे हाथ मे हथकड़ी लगाए शॉपिंग करते क़ैदी के आगे पीछे एक सिपाही भी टहलता नजर आ रहा है। क़ैदी बड़े आराम से किसी वीआईपी की तरह रेडीमेड की दुकान के अंदर समान खरीदने मे जुटा रहा और सिपाही दूर खड़ा देखता रहा। तकरीबन दस मिनट तक क़ैदी दुकान मे रहा और सिपाही दुकान के बाहर खड़ा रहा। खरीददारी के बाद क़ैदी बाइक मे दो सिपाहियों के साथ बैठकर जिला जेल के लिए चला गया। यह पूरा वीडियो सिराथू बाजार का है| वीडियो देखने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने कहा कि जांच कराएंगे।
 

कौशांबी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों मे आए दिन कैदियों के भाग जाने का मामला सामने आता रहता है। इसके बाद भी कैदियों को न्यायालय मे पेशी पर ले जाने वाले सिपाही जमकर लापरवाही बरतते हैं। पुरामुफ्ती थाना से गांजा बेचने मे जिला जेल मे बंद क़ैदी विनीत जायसवाल को सिपाही महेश चंद्र मिश्र व दो अन्य सिपाही लेकर शुक्रवार को उन्नाव गए हुये थे।
 

न्यायालय पेशी के बाद तीनों सिपाही क़ैदी विनीत को बाइक से लेकर कौशांबी जिला जेल वापस लौट रहे थे। रात लगभग आठ बजे विनीत सिराथू बाजार पहुँचा जहाँ सिपाही को एक दुकान के बाहर खड़ा कर टी शर्त खरीदने लगा। हाथ मे हथकड़ी लगाए क़ैदी को शॉपिंग कराते समय किसी ने वीडियो बना लिया। वीआईपी तरीके से टी शर्ट खरीदने के बाद क़ैदी विनीत सिपाहियों के साथ बाइक मे बैठ कर जिला जेल चला गया।
 

इस दौरान जिस तरह से सिपाही लापरवाह बने रहे उससे क़ैदी फरार भी हो सकता था। हालांकि कि ऐसा नहीं हुआ। इस पूरे प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय का कहना है जब उन्हे शिकायत मिलेगी तब वह जाँच करेंगे। वहीं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से बात किया गया तो उन्होने जाँच कर कार्यवाही की बात कही। यह बात और है कि दोनों अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतराते रहे।
by SHIVNANDAN SAHU

 

 

Hindi News / Kaushambi / योगीराज में कैदी को शॉपिंग करा रहे पुलिस वाले, वायरल हुआ वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.