कौशाम्बी

कुंभ स्नानकर चित्रकूट जा रहे राजस्थान के 40 श्रद्धालुओं से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिरी

कौशाम्बी के मंझनपुर कोतवाली अन्तर्गत पतौना पुल के पास पलटी बस, दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल रेफर किया गया।

कौशाम्बीMar 05, 2019 / 10:51 am

रफतउद्दीन फरीद

बस खाई में गिरी

कौशाम्बी . प्रयागराज से संगम स्नान कर चित्रकूट दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस अचानक ब्रेकर के सामने आने से अनियंत्रित हो कर 50 फीट गहरी खाई में पलट गई। बस में सवार 40 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल रेफर किया गया। सभी घायल राजस्थान के उदयपुर जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैंं। घटना कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाली के पतौना पुल पर आधी रात को हुई।
 

राजस्थान के 40 श्रद्धालु प्रयागराज कुम्भ मेले में संगम स्नान कर बस से चित्रकूट दर्शन करने जा रहे थे। श्रद्धलुओं से भरी बस कौशांबी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पतौना पुल के पास पहुंची तभी अचानक सामने ब्रेकर आ जाने से बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में पलट गई। बस में सवार 40 श्रद्धालु घायल हो गए।
 

एक्सीडेंट की ख़बर मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, मंझनपुर कोतवाल व कई एम्बुलेंस तत्काल घटना स्थल पर पहुच गयी। आस-पास रहे लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां प्रथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दो लोगों को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। ग़नीमत रही कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद कोई कैजुअलिटी नहीं हुई। बस में सवार श्रद्धालुओं के मुताबिक पुल के नजदीक अचानक ब्रेकर सामने आने से ड्राइवर स्टेरिंग नही घुमा सका और बस गहरी खाई में बस जा गिरी। फिलहाल डॉक्टरों का मानना है कि दो को छोड़ बाकी श्रद्धालुओं की हालत सामान्य है।
By Shivnandan sahu
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.