scriptखातीपुरा पुलिया से खिरणी फाटक की हवा रहेगी ताजा, यहां रेलवे ट्रैक के पास बनेगा ग्रीन बेल्ट | society news jaipur | Patrika News
जयपुर

खातीपुरा पुलिया से खिरणी फाटक की हवा रहेगी ताजा, यहां रेलवे ट्रैक के पास बनेगा ग्रीन बेल्ट

कभी यहां मृत जानवर लोग डाल जाते तो कभी कोई मलबे का ढेर लगा जाते। बढ़ती इस समस्या को देखते हुए सत्ताधीश नई व्यवस्था करेंगे..

जयपुरFeb 05, 2017 / 04:29 pm

vijay ram

society news

society news

राजधानी में खातीपुरा पुलिया से खिरणी फाटक की ओर रेलवे ट्रैक के पास का एरिया जल्द ही ग्रीन बेल्ट में तब्दील होगा। इसको लेकर जल्द ही महापौर दौरा करेंगे। वार्ड 14 पार्षद संजय जांगिड़ ने बताया कि खातीपुरा पुलिया से खिरणी फाटक रेलवे लाइन बड़ी तादाद मेें रिहायशी कॉलोनियों होने से जगह-जगह ट्रैक के पास पड़ी खाली भूमि डम्पिंग जोन में तबदील होती जा रहीं है।

कभी यहां मृत जानवर लोग डाल जाते तो कभी कोई मलबे का ढेर लगा जाते। बढ़ती इस समस्या को देखते हुए लाइन के पास लगभग डेढ किलोमीटर के इस एरिया को ग्रीन बेल्ट में तब्दील करने के लिए टीम 14 ने 15 जनवरी से हर वीक संडे को एक बार सफाई अभियान चलाया शुरु किया।

जिसमें टीम के मैंबर्स निगम कर्मचारियों के साथ मिलकर हर संडे तीन घंटे सफाई कर रहे है। इसके अंतर्गत आज रविवार को चौथा सप्ताह पूरा हुुआ है। अभी तक ट्रैक के पास से लगभग 15 डम्पर से अधिक कचरा- मलबा उठा चुके। इसके अलावा जेसीबी से लगभग आधी दूरी का लेवलिंग भी करवा दिया गया है।

इन्हें मिलेगी राहत
ये बताते है कि इस बेल्ट में अधिकांश कई कॉलोनियों एेसी है जिनमें पार्क नहीं है। एेसे में ग्रीन बेल्ट बनने के बाद से मेजर बन्ने सिंह, के5 सी कॉलोनी, महंत कॉलोनी, नवजीवन कॉलोनी, सुंदरनगर, महाराणा प्रताप नगर, ओम नगर, आरके पुरम सहित आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों के बाशिंदों को राहत मिलेगी।

Home / Jaipur / खातीपुरा पुलिया से खिरणी फाटक की हवा रहेगी ताजा, यहां रेलवे ट्रैक के पास बनेगा ग्रीन बेल्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो