कौशाम्बी

जनता को भटकाने के लिए पाकिस्तान मुद्दे को बनाया जा रहा हौव्वा: इंद्रजीत

झूठे वादे व शगूफे छोड़कर सत्ता में आई थी भाजपा, अब सपा-बसपा की बारी

कौशाम्बीMar 13, 2019 / 10:45 pm

Ashish Shukla

जनता को भटकाने के लिए पाकिस्तान मुद्दे को बनाया जा रहा हौव्वा: इंद्रजीत

कौशाम्बी. सपा-बसपा-रालोद के सयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने कौशांबी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा| इंद्रजीत सरोज ने भाजपा को जनता के साथ वादाखिलाफ करने वाली पार्टी बताया | उन्होने कहा कि भाजपा के पास लोकसभा चुनाव 2019 मे कोई ठोस मुद्दा नहीं रह गया तो उन्होने भारत-पाकिस्तान का राग अलापना शुरू कर दिया|
2014 के लोकसभा चुनाव मे राम मंदिर मुद्दा नहीं था लेकिन जब उन्हे लगा कि जनता उनसे दूर जा रही है तो मंदिर मुद्दा को उछलना शुरू कर दिया| बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय ओसा मे सपा-बसपा-र कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा कि भाजपा के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है इसके लिए सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताना है| भाजपा पर कटाक्ष करते हुये कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 मे जीतने भी वादे किए थे उसमे से एक भी वादा पूरा नहीं किया|
देश की जनता सवाल न करे इसके लिए पहले राम मंदिर मुद्दा उछला फिर पाकिस्तान मुद्दे को हवा दे दिया| इंद्रजीत सरोज ने कहा कि भाजपा क्षसंकाल मे भ्रष्टाचार को जमकर बढ़ावा दिया गया| कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक करप्शन मे लिप्त रहे| सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भाजपा ने नेता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के बीच जाकर जमकर शिगूफ़ा छोड़ते है| उन्होने कार्यकर्ताओं के बीच स्पष्ट किया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पद के लिए पहले ही मना कर दिया है| ऐसे मे गठबंधन की ओर से मायावती ही प्रधानमंत्री पद की दावेदार हैं| इंद्रजीत सरोज ने कार्यकर्ताओं को समझाते हुये कहा कि तीनों दलों को मिलकर चुनाव लड़ना है जिससे भाजपा को हटा राष्ट्र को मजबूत किया जा सके|

Home / Kaushambi / जनता को भटकाने के लिए पाकिस्तान मुद्दे को बनाया जा रहा हौव्वा: इंद्रजीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.