scriptयूपी बोर्ड परीक्षा: नकल करते पाये गए परीक्षार्थी तो सीधे केन्द्र व्यवस्थापक होंगे जिम्मेदार | up board strict rule for exam 2020 in kaushambi dist | Patrika News

यूपी बोर्ड परीक्षा: नकल करते पाये गए परीक्षार्थी तो सीधे केन्द्र व्यवस्थापक होंगे जिम्मेदार

locationकौशाम्बीPublished: Nov 19, 2019 01:04:26 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो वाइस रिकार्डर वाले होंगे
 

exam

सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो वाइस रिकार्डर वाले होंगे

कौशांबी. यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार जिले मे पैतालीस हजार छात्र/छात्राएं शामिल होंगे| इनके लिए जिले मे 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं| परीक्षाएँ 18 फरवरी से छह मार्च तक चलेगी| सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो वाइस रिकार्डर वाले होंगे|
जिन परीक्षा केन्द्रों मे यूपी बोर्ड परीक्षाएँ होनी हैं उन स्कूलों को समय से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं| जिला विद्यालय निरीक्षक खुद सभी परीक्षा केन्द्रों की मानीटरिंग कर रहे हैं| किसी भी केंद्र पर नकल मिलने पर वहाँ के केंद्र व्यवस्थाक जिम्मेदार होंगे| कौशांबी जिले को नकल की मंडी के रूप मे जाना जाता है| इस बार भी नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अभी से कमर कस लिया है| इस बार जिले के 68 केन्द्रों पर परीक्षा होगी|
जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह के मुताबिक राजकीय, सवित्त व वितविहीन स्कूलों को मानक पर खरा उतारने के बाद परीक्षा केंद्र बनाया गया है| परीक्षा केन्द्रों पर वाइस रिकार्डर वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं| ज़्यादातर परीक्षा केन्द्रों की तैयारियां पूरी हैं, जिन केन्द्रों मे कुछ कमियां हैं उन्हे समय रहते पूरा करने का निर्देश दिया गया है| इस बार जिले मे हाईस्कूल व इंटर मीडिएट मे कुल 45140 परीक्षार्थी शामिल होंगे| इनमे से 43978 संस्थागत व 1162 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल होंगे|
संस्थागत परीक्षार्थियों मे हाईस्कूल के 24932 व इंटर्मीडिएट के 19046 छात्र/छात्राएं शामिल होंगे| जबकि व्यक्तिगत परीक्षार्थियों मे हाईस्कूल के लिए 267 व इंटर्मीडिएट के लिए 895 परीक्षार्थी शामिल होंगे| 18 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाएँ छह मार्च तक चलेगी| नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए व्बोर्ड द्वारा दिशा निर्देश प्राप्त हो चुके हैं| परीक्षा के दौरान यदि कोई नकल सामाग्री मिलती है या परीक्षार्थी आपस मे बातचीत करते पकड़े जाते हैं तो उसकी पूरी जीमेदारी केंद्र व्यवस्थापक की होगी| संबन्धित परीक्षार्थी के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी|
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो