scriptयोग के जरिये कोरोना से जंग जीतने की कवायद | Yoga classes in quarantine centers to defeat corona | Patrika News

योग के जरिये कोरोना से जंग जीतने की कवायद

locationकौशाम्बीPublished: May 02, 2020 06:07:35 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

गैर प्रदेश से आये परदेशियों को जिले के विभिन्न क्वारन्टीन सेंटर में कराया जा रहा योग

योग के जरिये कोरोना से जंग जीतने की कवायद

योग के जरिये कोरोना से जंग जीतने की कवायद

कौशाम्बी. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने में जुटे हैं, ताकि लोगों को काल के गाल में समाने से बचाया जा सके। इतना ही नहीं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए व्यायाम, योगा और तनाव मुक्त रहने की सलाह भी दी जा रही है। कौशांबी में कुछ ऐसे क्वारन्टीन सेंटर हैं, जहां लॉकडॉउन के दौरान परदेश से 200 से अधिक क्वारन्टीन किए गए प्रवासी मजदूरों को सुबह और शाम योगा कराया जाता है। योगा क्यों कराया जाता है, इसके बारे में उन्हें बताया भी जाता है। मजदूरों को योग शिक्षक क्वारन्टीन सेन्टर में ही नियमित योगा की बारीकियों से रूबरू करा रहे हैं। सुबह आंख खुलते ही क्वारन्टीन किए गए लोग नित्य क्रिया के बाद योगा करने में बड़ी शिद्दत से जुट जाते हैं। योगा के दौरान सोशल डिस्टेनसिंग का ख्याल रखते हुए लोग कतारबद्ध बैठते हैं। साथ ही मास्क भी पहनने की सलाह दी जाती है।
योग शिक्षक ओम प्रकाश सिंह राजपूत ने बताया कि योग में बहुत बड़ी ताकत है। वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना वायरस के खतरे से लड़ रहा है। वायरस के अटैक से बचने के लिए सभी योगा करना बेहद ही जरूरी है। क्योंकि जब हम हष्ट पुष्ट रहेंगे तो कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। जिलाधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि क्वारन्टीन सेंटर में रह रहे लोगों योग के जरिये स्वस्थ्य रखने का प्रयास किया जा रहा है। खाने पीने व रहने की विशेष व्यवस्था की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो