scriptजिला पंचायत अध्यक्ष व एएमए मे ठनी, बैठक का बहिष्कार, 21 सदस्यों ने किया वाक आउट | Zila Panchayat Sadasya Boycott Meeting in Kaushambi | Patrika News

जिला पंचायत अध्यक्ष व एएमए मे ठनी, बैठक का बहिष्कार, 21 सदस्यों ने किया वाक आउट

locationकौशाम्बीPublished: Apr 01, 2018 05:06:39 pm

अपर मुख्य अधिकारी पर कार्ययोजना में मनमानी का लगाया आरोप।

Kaushambi News

कौशाम्बी न्यूज

कौशांबी. जिला पंचायत के रत्नावली सभागार मे आयोजित जिला योजना समिति की बैठक हंगामेदार रही। बैठक मे 21 करोड़ रुपए की लागत से जिले के विभिन्न परियोजनाओं को पास होना था। इसके लिए जिला पंचायत अध्यक्ष, सांसद कौशांबी, विधायक सिराथू सहित सभी सदस्य सदन मे पहुंचे। अपर मुख्य अधिकारी ने कार्य योजना पढ़ना शुरू किया तभी सदस्यों ने टोका टाकी शुरू करते हुये कहा की उनसे किसी भी योजना मे सहमति नहीं ली गई।
अपर मुख्य अधिकारी पर मनमाना काम करने का आरोप लगाते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष सहित इक्कीस सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। अध्यक्ष व सदस्यों के बहिष्कार के बाद बैठक स्थगित कर दी गई। जिला योजना की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष अनामिका सिंह की अध्यक्षता मे रत्नावली सभागार मे शुरू हुई। अपर मुख्य अधिकारी एल एन खरे ने जैसे ही परियोजनाओं के बारे मे सदन को बताना शुरू किया वैसे ही सदस्य टोका टाकी करने लगे। सदस्य अंबुज भारतीय ने सदन को बताया कि उनकी किसी भी कार्य योजना मे सहमति नहीं ली गई।
अपर मुख्य अधिकारी अपने मन मुताबिक योजनाए तैयार करते हैं। जनता के हितो से उनका कोई लेना देना नहीं हैं। सदस्यों ने इसी बात का विरोध शुरू किया तो जिला पंचायत अध्यक्ष ने उनका समर्थन किया। इसके बाद 21 सदस्यों समेत अध्यक्ष अनामिका सिंह ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। अध्यक्ष के बैठक का बहिष्कार करने के बाद सदन स्थगित कर दिया गया। इस मामले मे जिला पंचायत अध्यक्ष जहां अपर मुख्य अधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाती है वहीं एएमए का कहना है कि वह जिला योजना का प्रस्ताव सदस्यों की सहमति के बाद ही तैयार करते हैं।
by Shivnandan Sahu
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो