scriptविष्णु महायज्ञ के अंतिम दिन 10 जोड़ों का कराया विवाह | 10 married couples married on the last day of Vishnu Mahayagya | Patrika News

विष्णु महायज्ञ के अंतिम दिन 10 जोड़ों का कराया विवाह

locationकवर्धाPublished: Apr 01, 2019 02:13:08 pm

Submitted by:

Panch Chandravanshi

धार्मिक आयोजन के अंतिम दिन सामुहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें 10 जोड़ों का पूर्ण रीति रिवाज के साथ विवाह कराया गया।

vivah

vivah

बैजलपुर. बोड़ला ब्लाक के वनांचल ग्राम अमेरा (पचराही) अब धार्मिक ग्राम बनता जा रहा है। यहां नौ दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन किया गया। धार्मिक आयोजन के अंतिम दिन सामुहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें 10 जोड़ों का पूर्ण रीति रिवाज के साथ विवाह कराया गया।
इस आयोजन को लेकर वनांचल में पूरे नौ दिनों तक धार्मिक माहौल बना रहा। दूर दूर से श्रद्धालु महायज्ञ में आहूति व भगवत कथा श्रवण के लिए पहुंच रहे थे। वहीं अंतिम दिन वनवासी विवाह योग्य 10 जोड़ों का सामूहिक विवाह पूरे रीति रिवाजों से सम्पन्न हुआ, जो लोगों का आकर्षण व सहयोग भवना को प्रदर्शित करता है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वनांचल के लोगों ने बैगा आदिवासियों का पारंपरिक गीत, नृत्य सहित झांकी निकाल कर उत्सव मनाया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष व प्रमुख यजमान अजीत चंद्रवंशी ने बताया कि यह यज्ञ का दूसरा वर्ष है, जिसमे 10 गरीब वनवासी विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह कराया गया। स्वामी भजनानंद वनवासी सेवा समिति व दानकर्ताओं द्वारा १० जोड़ों को 15000 हजार रुपए का जेवरात व बर्तन भेंट किए। साथ ही प्रत्येक जोड़ों को एक-एक साइकिल व एक एक सिलाई मिशन दिया गया है।
महामंडलेश्वर व पंडि़तों की उपस्थिति में विवाह
कार्यक्रम में स्वामी शारदानंद सरस्वती महाराज, स्वामी हरिहरानंद सरस्वती महराज सम्मलित हुए। साथ ही भागवताचार्य पं. कमलाकांत पांडेय के अलावा अन्य 21 पंडित सम्मलित हुए। महामंडलेश्वर व पंडितों की उपस्थित में पूरे विधि विधान के साथ विवाह संपन्न कराया गया। सुषमा अजित चंद्रवंशी, अनिल चंद्रवंशी, आनंद चंद्रवंशी, अरविंद चंद्रवंशी, रुपेेंद्र वर्मा, मनोज ठाकुर, बहोरिक साहू, भौंना राम धु्रव, सिदार राम मेरावी ने गरीब आदिवासी कन्याओं का कन्यादान किया गया। इस अवसर पर विशेसर पटेल, चंद्रशेखर वर्मा, उत्तर यादव, हेमंत चंद्राकर, राजेन्द्र चंद्रवंशी, कन्हैया वर्मा, श्रीराम यादव, मयाराम, परदेशी पाठक सहित ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो