पीडि़त महिला ने बताया कि आलमारी से साढ़े 6 तोला का सोने का गोफ , चार तोला सोने का हार, तीन तोला सोने का कंगन, दो तोला दो ग्राम सोने का झुमक, चार नग सोने के गेंहू का दाना, दो नग सोने की फुल्ली, 50 तोला चांदी का सांटी, तीन नग चांदी का पायल, चार तोले का चांदी का लोटा, चार नग चांदी के चुड़ी चोरी हो गई।
परिचितों पर शक की सुई
पुलिस विभाग की माने तो घर में चोरी हुई, लेकिन किसी तरह से सामान बिखरा न ही किसी तरह की तोडफ़ोड़। वहीं जहां पर चाबी रखा जाता है वहां से चाबी को निकाला, कमरा खोला, फिर आलमारी से लॉकर की चाबी निकाली फिर जेवरात व रुपए चोरी किए। मतलब साफ है कि कोई जानकार, नजदिकी व्यक्ति द्वारा ही इस वारदात को अंजाम दिया है। इसके चलते ही शक की सुई परिचितों पर है।
ुकुण्डा थाना अंतर्गत ग्राम रांपा में एक घर से जेवरात सहित एक लाख 35 हजार रुपए की चोरी हो गई। घटना 14 अप्रैल को दिन की है। 14 अप्रैल के दिन 11 बजे बर्सी कार्यक्रम में परिवार सहित गया था। वहां से करीबन 2.30 बजे दिन को बर्सी कार्यक्रम से अपने घर वापस आया तो देखा सामने गेट का ताला टूटा हुआ था। घर अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था। संदूक का गुजर टुटा था। सब सामान बिखरा था। चेक किया तो संदूक में रखा नगद एक लाख रुपए, एक जोड़ा लच्छा चांदी का पुराना 43 तोला, सोने की पत्ती तीन मासा पुराना, एक जोड़ी चांदी का पैर पट्टी 6 तोला पुराना, चुटकी, मुंदरी व पैर पट्टी चांदी का पुराना ढाई तोले को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जुमला कीमती लगभग एक लाख 35 रुपए की रिपोर्ट किया गया।
जिले में बढ़ी चोरी की वारदात
जिले के ग्रामीण अंचल में चोरी की वारदात बढ़ चुकी है। मुख्य रूप से पंडरिया थाना क्षेत्र से लेकर कुण्डा थाना क्षेत्र में अधिक चोरी के वारदात हो रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस की कार्रवाई केवल चिल्हर सटोरियों पर टिकी है। न तो चोर पकड़े जा रहे हैं न ही खाईवाल। सीधे रूप में कह सकते हैं कि हाल फिलहाल पुलिस टीम सुस्त हो चुकी है।
वर्सन..
अज्ञात आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जुट चुकी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। कोई परिचित का व्यक्ति ही इसमें शामिल हो सकता है। मामले में छानबीन चल रही है।
डॉ.लालउमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक, कबीरधाम