script

172 स्थाई वारंटी अब भी गिरफ्त से बाहर

locationकवर्धाPublished: Oct 02, 2018 01:33:48 pm

Submitted by:

Yashwant Jhariya

विभिन्न अपराधिक मामलों के 172 आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसमें कई आरोपी वर्षों से फरार है, लेकिन पुलिस को इनका कोई सुराग नहीं मिल रहा।

criminal

172 स्थाई वारंटी अब भी गिरफ्त से बाहर

कवर्धा . जिले के स्थाई वारंटी अपराधियों को पकडऩे जिला पुलिस द्वारा विशेष टीम बनाकर खोजबीन किया जा रहा है। इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है, लेकिन 172 आरोपी अब भी कानून की पहुंच से दूर हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के समय यह अपराधी पुलिस के लिए सिरदर्द बन सकते हैं, इसलिए पुलिस इनकी खोजबीन में जी-जान से जुटे हैं। पूर्व में इनकी खोजबीन को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण ही यह अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके।
कोतवाली से सबसे अधिक आरोपी
जिला मुख्यालय कवर्धा में सबसे अधिक क्राइम होते हैं। इसमें अपराधियों की संख्या भी अधिक है। अपराध के बाद आरोपी फरार हैं। कवर्धा कोतवाली अंतर्गत 74 अपराधी मतलब स्थाई वारंटी फरार हैं, जो जिले के अन्य थानों से कई गुना अधिक है। वहीं इसमें अधिक आरोपी कवर्धा निवासी है।
सभी थाना अंतर्गत आरोपी फरार
अन्य थानों की बात करें तो बोड़ला थाना अंतर्गत 22 स्थाई वारंटी फरार हैं। इसी तरह सहसपुर लोहारा थाना 18, पंडरिया थाना 15, कुण्डा 6, पांडातराई 6, चिल्फी 5, कुकदुर 5, पिपरिया 5, रेंगाखार 3, दामापुर 4, दशरंगपुर 3, भोरमदेव 2, झलमला 2 और तरेगांव थाना अंतर्गत 2 आरोपी फरार हैं।
विभिन्न मामले दर्ज
फरार स्थाई वारंटी में सबसे अधिक एनआईटी एक्ट और आबकारी एक्ट मामले के आरोपी हैं। इसके अलावा वन्यप्राणी अधिनियम, एसटीएससी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, पाक्सो एक्ट, कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, मोटर साइकिल व्हीकल एक्ट, धर्म परिवर्तन अधिनियम, आम्र्स एक्ट, मनोरंजन अधिनियम सहित अन्य मामले हैं।
नगद ईनाम रखा
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 172 स्थाई वारंटी की सूची जारी हुई। इन अपराधियों की सूचना देने या गिरफ्तारी कराने पर जिला पुलिस द्वारा प्रति अपराधी एक हजार रुपए नगद राशि दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक डॉ.लालउमेंद सिंह ने छत्तीसगढ़ पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक 8ए में निहित प्रावधानों के तहत फरार आरोपियों की सूचना देने या गिरफ्तारी कराने पर 1000 रुपए का नगद पुरुस्कार रखा है।
-जिले के विभिन्न थाना और चौकी अंतर्गत कुल 172 स्थाई वारंटी है, जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है। कई आरोपी लंबे समय से फरार हैं। इसके चलते ही इन्हें पकडऩे ईनाम की घोषणा की है।
डॉ. लाल उमेंद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम

ट्रेंडिंग वीडियो