कवर्धा

आबकारी अभिरक्षा में आदिवासी युवक की मौत, जमकर हुआ हंगामा, मंत्री के निर्देश पर तीन कर्मचारी निलंबित

– आबकारी अभिरक्षा के दौरान आदिवासी युवक की मौत से मचा हंगामा- मंत्री के निर्देश पर तीन कर्मचारियों को किया गया निलंबित- इसमें भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया

कवर्धाJul 25, 2019 / 10:21 am

Akanksha Agrawal

आबकारी अभिरक्षा में आदिवासी युवक की मौत, जमकर हुआ हंगामा, मंत्री के निर्देश पर तीन कर्मचारी निलंबित

कवर्धा. नगर के छीरपानी कॉलोनी स्थित आबकारी नियंत्रण कक्ष में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई। आबकारी अभिरक्षा के दौरान युवक की मौत मामले ने काफी तूल पकड़ा। मामले में तीन कर्मचारियों को निलंबित भी किया गया।

ग्राम बेंदा निवासी हरिचन्द्र पिता ननकू मेरावी(26) थाना चिल्फी ने बुधवार की सुबह छीरपानी कॉलोनी स्थित आबकारी नियंत्रण कक्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

युवक को मंगलवार की शाम को गांव में दबिश देकर आबकारी उपनिरीक्षक लीना सिंह और स्टॉफ द्वारा शराब की अवैध बिक्री के आरोप में घर से उठाया गया था। शाम को पूछताछ किया गया और दूसरे दिन भी पूछताछ के लिए उसे आबकारी नियंत्रण कक्ष में रखा गया। दूसरे दिन सुबह 7 बजे नहाने के नाम से युवक बाथरूम गया। लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आया पर वहां मौजूद आरक्षक ने आवाज लगाई। इस पर कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजे खोलने की कोशिश, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। आरक्षक ने खिडक़ी से जाकर देखा तो युवक गमछे के सहारे फांसी पर झूल चुका था। इसकी सूचना तुरंत आबकारी अधिकारी व पुलिस को दी गई।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News
एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.