script1362 सीट के लिए मिले 6312 आवेदन | 6312 applications received for 1362 seats | Patrika News

1362 सीट के लिए मिले 6312 आवेदन

locationकवर्धाPublished: May 06, 2022 02:15:18 pm

Submitted by:

Yashwant Jhariya

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में भर्ती के लिए आवेदन का ढेर लग चुका है। चारों ब्लॉक के स्कूल में 1362 सीट के लिए कुल 6312 आवेदन प्राप्त हुए। निर्धारित सीट से चार गुना आवेदन मिले हैं। इस स्थिति में अब लॉटरी सिस्टम से बच्चों का प्रवेश के लिए चयन किया जाएगा।

1362 सीट के लिए मिले 6312 आवेदन

1362 सीट के लिए मिले 6312 आवेदन

कवर्धा
कबीरधाम जिला अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब लॉटरी निकाली जाएगी।
कवर्धा, बोड़ला, सहसपुर लोहारा और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पंडरिया में ऑनलाईन, ऑफ लाईन के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया। इसके लिए 30 अप्रैल तक का समय था, जिसमें चारों ब्लॉक के स्कूल में 1362 सीट के लिए कुल 6312 आवेदन प्राप्त हुए। वैसे तो सभी स्कूल में कक्षा पहली से 12 वीं तक कुल 800 सीट निर्धारित हैं लेकिन कई कक्षाओं में उक्त स्कूल के ही विद्यार्थी पहले से मौजूद हंै जिसके कारण वहां पर सीट कम हो चुके हैं। सहायक संचालक एमके गुप्ता ने बताया कि निर्धारित सीट से अधिक आवेदन होने की दशा में लॉटरी निकाली जाएगी। कक्षा 11 वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं में बच्चों के प्रवेश के लिए कक्षावार लॉटरी के माध्यम से 10 मई को 12 बजे संबंधित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रबंधन समिति के सदस्यों, कलेक्टर प्रतिनिधि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया पूर्ण किया जाना है।
कवर्धा में अधिक 2418 आवेदन प्राप्त हुए
सबसे अधिक आवेदन जिला मुख्यालय कवर्धा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आए हैं। प्राचार्य आरएल बारले ने बताया कि यहां पर 237 सीट रिक्त है, जिसके लिए2418 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि यहां पर कक्षा तीसरी, चौथी, पांचवीं, नौवीं और कक्षा १०वीं में पहले से ही क्षमता से अधिक विद्यार्थी हैं। चूंकि बीते वर्ष जब यह योजना प्रारंभ हुई तो अलग-अलग स्कूल में इसे प्रारंभ किया और इस वर्ष इसे मुख्य स्कूल में मर्च कर दिया गया, जिसके कारण कई कक्षाओं में अधिक विद्यार्थी हैं।
सभी कक्षाओं के लिए 50-50 सीट
कक्षावार देखा जाए तो कक्षा पहली में बच्चों के प्रवेश के लिए ही सबसे अधिक आवेदन आए हैं। जबकि कक्षा 11वीं व 12वीं में बायो को छोड़ अन्य किसी विषय के लिए पर्याप्त आवेदन नहीं आए हैं। कक्षा 11वीं कुछ आवेदन आए भी जबकि कक्षां १२वीं के कला, कॉमर्स और गणित के लिए कहीं-कहीं एक या दो आवेदन ही आए हैं। जबकि सभी कक्षाओं के लिए 50-50 निर्धारित हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो