scriptचार विभाग के 68 लाख रुपए बिजली बिल बकाया | 68 lakh rupees electricity bill outstanding of four departments | Patrika News

चार विभाग के 68 लाख रुपए बिजली बिल बकाया

locationकवर्धाPublished: Feb 29, 2020 11:37:53 am

Submitted by:

Panch Chandravanshi

नगर में संचालित अलग-अलग विभागों के 68 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है। इसके चलते विद्युत विभाग ने कार्रवाई करते हुए विभागों को सप्लाई होने वाले कनेक्शन काट दी है। इससे काम-काज पर असर पड़ रहा है।

चार विभाग के 68 लाख रुपए बिजली बिल बकाया

चार विभाग के 68 लाख रुपए बिजली बिल बकाया

कवर्धा. नगर में संचालित अलग-अलग विभागों के 68 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है। इसके चलते विद्युत विभाग ने कार्रवाई करते हुए विभागों को सप्लाई होने वाले कनेक्शन काट दी है। इससे काम-काज पर असर पड़ रहा है।
जिला मुख्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति विकास विभाग, मत्स्य विभाग व शिक्षा विभाग में बिजली कनेक्शन तो ले लिया, लेकिन बिजली बिल का भुगतान लंबे समय नहीं कर रहा था। ऐसे में विद्युत विभाग ने बकाया राशि नहीं जमा करने के कारण कनेक्शन काट दिया है। दरअसल इन विभागों ने अब तक 68 लाख रुपए के बिल का भुगतान नहीं किया गया है। इसके कारण विद्युत विभाग ने इन विभागों की बिजली का कनेक्शन काट दिया है। महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों का करीब 13 से 16 लाख रुपए बिजली का बिल बकाया है। इसी प्रकार आदिम जाति विकास विभाग में आने वाले आश्रम हॉस्टलों के करीब 18 लाख रुपए व मत्स्य विभाग का 2 लाख रुपए से अधिक की राशि बकाया है। बिजली बिल का भुगतान करने के लिए विभागीय अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं। इसके कारण बिजली विभाग ने इन चार विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति विभाग व जिला शिक्षा विभाग सहित मत्स्य विभाग की बिजली ही काट दिए है। इसके कारण यहां के काम काज ठप्प पड़े हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो