scriptछत्तीसगढ़: इस जिले में हर साल पैदा हो रहे 7 हजार बेरोजगार, 2 हजार महिला तो 5 हजार पुरुष | 7 thousand unemployed people born in district every year | Patrika News

छत्तीसगढ़: इस जिले में हर साल पैदा हो रहे 7 हजार बेरोजगार, 2 हजार महिला तो 5 हजार पुरुष

locationकवर्धाPublished: Jan 10, 2018 06:29:15 pm

हर साल करीब 7 हजार युवा बेरोजगार खड़े हो रहे हैं। यह युवा नौकरी व स्वरोजगार की तलाश में है।

CG news

यशवंत झारिया@कवर्धा. बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ बेरोजगारों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। हर साल करीब 7 हजार युवा बेरोजगार खड़े हो रहे हैं। यह युवा नौकरी व स्वरोजगार की तलाश में है। वहीं जिले में 50 हजार लोगों का जीवित पंजीय? रोजगार ?? कार्यालय में दर्ज है।

पिछले तीन वर्ष के दौरान जिले मेंं 22823 लोगों ने जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराया। मतलब हर साल करीब 7 हजार से अधिक बेरोजगार युवा जिले में पैदा हो रहे हैं। वहीं पूर्व से हजारों लोग और पंजीकृत हैं, जो सरकारी नौकरी , प्राइवेट कंपनी और स्वरोजगार के इंतजार में है। प्रतिस्पर्धा की दौड़ में हजारों युवा लाइन पर खड़े हैं बावजूद गिनती के युवाओं को ही रोजगार मिल पा रहा है। मतलब पढ़े लिखे बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिसंबर 2017 तक जिला रोजगार कार्यालय में 50318 लोगों का जीवित पंजीयन है। हालांकि इसमें सभी बेरोजगार हैं ऐसा नहीं है लेकिन इसमें 80 फीसदी युवक, युवती व लोग आज भी बेरोजगार की श्रेणी में है। वहीं कई विभागों में पोस्ट मौजूद हैं, लेकिन भर्ती नहीं निकाली जा रही।

सात हजार से अधिक महिला
वर्ष 2015 से 2017 तक तीन साल के दौरान जिला रोजगार कार्यालय में 22823 लोगों ने पंजीयन कराया। इसमें 7227 महिला और युवती भी हैं। मतलब महिला वर्ग भी अब रोजगार को लेकर जागरुक हो चुकी हैं। हर साल 2300 से अधिक महिला वर्ग पंजीयन कराते हैं।

ओबीसी से अधिक पंजीयन
जिले में सबसे अधिक पंजीकृत बेरोजगार अन्य पिछड़ा वर्ग(ओबीसी) से हैं। वर्ष 2015 से 17 के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग से 11854 युवक-युवतियों ने रोजगार के लिए कार्यालय में पंजीयन कराया। इसी प्रकार अनुसूचित जाति में 3921, अनुसूचित जाति में 3544 और सामान्य वर्ग में 3504 युवाओं का पंजीयन हैं।

नौकरी लगने के बाद नहीं देते सूचना
बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोत्तरी इसलिए भी दिखाई देती है क्योंकि नौकरी लगने के बाद भी लोग इसकी सूचना जिला रोजगार कार्यालय को नहीं देते। शिक्षाकर्मी , पुलिस और मुख्य रूप से सेना में भर्ती होने के बाद युवा सूचना देते ही नहीं। उनको लगता है कि यदि नौकरी छूट गई तो फिर से किसी अन्य नौकरी पर प्रयास कर सकते हैं।

अब तक पंजीकृत
50318 कुल पंजीकृत
7749 अनुसूचित जाति
6646 अनुसूचित जनजाति
19470 ओबीसी
16453 सामान्य वर्ग
13903 महिला वर्ग

हर साल करीब 7 हजार से अधिक लोगों को पंजीयन जिला रोजगार कार्यालय में हो रहा है। जिन्हें नौकरी मिल गई या जो स्वरोजगार प्राप्त कर चुके हैं वह भी सूचना नहीं देते हैं उनका पंजीयन रद्द कर देते हैं।
जयप्रकाश कौशिक, जिला रोजगार अधिकारी, कबीरधाम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो