कवर्धा

प्राथमिक स्कूल में बांटे गए 782 सिलेण्डर और चूल्हा गायब

कबीरधाम के 1480 प्राथमिक व पूर्व माघ्यमिक स्कूल में 1446 स्कूल में लकड़ी-कंडे से पक रहा मध्याह्न भोजन, सिर्फ 34 स्कूल में एलपीजी से भोजन पकाया जा रहा

कवर्धाSep 23, 2018 / 11:53 am

Yashwant Jhariya

प्राथमिक स्कूल में बांटे गए 782 सिलेण्डर और चूल्हा गायब

कवर्धा . कबीरधाम जिले के शासकीय स्कूल में शासन से वितरित 782 सिलेण्डर गायब हो चुके हैं। मध्याह्न भोजन पकाने के लिए 80 प्रतिशत प्राथमिक स्कूल के प्रधानपाठकों को सिलेण्डर व चूल्हे दिए गए थे, लेकिन उसमें से केवल 34 सिलेण्डर ही मौजूद हैं, जबकि बाकी गायब है।
शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास की तैयारी है, लेकिन वहां मध्याह्न भोजन लकड़ी और कंडे के सहारे बनाए जा रहे हैं। वहीं पूर्व में जिले के 985 प्राथमिक स्कूल में से 816 स्कूल को सिलेण्डर व चूल्हा वितरित किए गए। लेकिन आज की स्थित में सिर्फ 34 स्कूल में एलपीजी मौजूद है, जिससे मध्याह्न भोजन पकाया जा रहा है। बाकी 782 स्कूल में मध्याह्न भोजन लकड़ी और कंडे के सहारे पक रहा है। इससे शासन की धुआंरहित चूल्हा का सपना लकड़ी और कंडे में जलता दिखाई दे रहा है।
तो आखिर कहां गए सिलेण्डर…
अब सबसे बड़ा सवाल, शासन की ओर से प्राथमिक स्कूल में सिलेण्डर बांटे गए तो वह आखिर गए कहा। वितरित 716 सिलेण्डर-चूल्हा में से मात्र 34 ही स्कूल में मौजूद है। मतलब बाकी अन्य स्कूल के सिलेण्डर व चूल्हे प्रधानपाठक अपने घर ले गए होंगे। या फिर बेच दिए होंगे। इसकी जांच होनी चाहिए, कि आखिर शासन से दिए गए सिलेण्डर का उपयोग क्यों नहीं किया रहा है।
मौजूदा सिलेण्डर महिला समूह का…
जिले में कुल 1480 प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूल हैं। 985 प्राथमिक और 495 पूर्व माध्यमिक स्कूल हैं। इसमें केवल 34 स्कूल में एलपीजी का उपयोग हो रहा, बाकी 1446 स्कूल में धुआंयुक्त मध्याह्न भोजन बनाया जाता है। जरूरी नहीं कि मौजूद सिलेण्डर और चूल्हे पुराने हो। यह महिला समूह द्वारा लाया गया सिलेण्डर भी हो सकता है। इस पर गंभीरता दिखाने की जरूरत है।
एक नजर स्कूलों पर….
ब्लॉक स्कूल लकड़ी/कंडा एलपीजी
कवर्धा 291 263 28
लोहारा 277 276 01
बोड़ला 438 433 05
पंडरिया 474 474 00
कुल 1480 1446 34
डीईओ सीएस धु्रव का कहना है कि सिलेण्डर देना शासन स्तर की बात है। कई स्कूल में सिलेण्डर से खाना पकता है।

Home / Kawardha / प्राथमिक स्कूल में बांटे गए 782 सिलेण्डर और चूल्हा गायब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.