बोर खनन बाद पेयजल की समस्या होगी दूर
ग्राम बीजाझोरी के ग्रामीणों को अब पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगा। क्योंकि पेयजल की समस्याओं को देखते हुए वार्ड क्रमांक 17 में खनन किया गया है। बोर खनन के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांसे ली है।
कवर्धा
Updated: February 20, 2022 05:44:25 pm
बरबसपुर. भीषण गर्मी के चलते गांव में जल संकट गहराने लगता है। वाटर लेबल डाऊन होने से बोर व हैंडपंप के हलक सूखने लगते हैं, जिससे पेयजल की किल्लत से लोगों को जूझना पड़ रहा है, लेकिन बीजाझोरी के ग्रामीणों को गर्मी का मौसम हो या बरसात का। पेयजल के लिए भटकना पड़ता था। खासतौर पर वार्ड क्रमांक १७ के रहवासियों को। ग्रामीणों के समस्याओं को पत्रिका ने प्रमुखता के साथ उठाया, जिसका परिणाम अब सामने आ रहा रहा है।
ग्राम बीजाझोरी के ग्रामीणों को अब पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगा। क्योंकि पेयजल की समस्याओं को देखते हुए वार्ड क्रमांक 17 में खनन किया गया है। बोर खनन के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांसे ली है। वहीं जन समस्याओं से जुड़े मुद्दों को लगातार उठाने के लिए ग्रामीणों ने पत्रिका का अभार जताया है। विकासखंड कवर्धा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबसपुर के आश्रित ग्राम बीजाझीरी के वार्ड नंबर 17 में बिजली, पानी, सड़क व साफ-सफाई को लेकर पत्रिका ने प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित किया। शासन-प्रशासन तक ग्रामवासियों की समस्या को पहुंचाया। इसका परिणाम भी ग्रामीणों को मिलने लगा है। खबर प्रकाशन के बाद वार्ड नंबर 17 में बोर खनन किया गया। बोर खनन होने से वार्ड नंबर 17 के निवासी काफी उत्साहित है। ग्राम पंचायत की सरपंच प्रतिनिधि किशन बंजारे, मंगलू धुर्वे, भोज यादव, घना राम यादव, बबला चंद्रवंशी व पंचों ने बोर खनन के लिए भूमिपूजन कर बोर खनन प्रारंभ कराया। अब बोर खनन हो चुका है। अब वार्ड नंबर 17 के निवासियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। हैंडपंप लगने के बाद वार्डवासियों को पानी की समस्या से निजात मिलने वाले है।

बोर खनन बाद पेयजल की समस्या होगी दूर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
