कवर्धा

गैस सिलेंडर का दाम हुआ 62 रुपए और महंगा, अब उपभोक्ताओं को चुकाने होंगे इतने रुपए

अक्टूबर के बाद नवंबर में गैस सिलेण्डर का दाम में फिर से बढ़ोत्तरी हो गई।

कवर्धाNov 02, 2018 / 12:49 pm

Deepak Sahu

गैस सिलेण्डर का दाम हुआ 62 रुपए और महंगा, अब उपभोक्ताओं को चुकाना इतना रुपए

कवर्धा . अक्टूबर के बाद नवंबर में गैस सिलेण्डर का दाम में फिर से बढ़ोत्तरी हो गई। इस तरह अब उपभोक्ताओं को रिफलिंग के लिए 1034 रुपए चुकाना होगा।

इस बार तो गैस सिलेण्डर की कीमत में सीधे सीधे 62 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। आम जनता पहले से ही महंगाई से परेशान हैं। इसके बाद भी हर माह-दो माह में पेट्रोलियम के दाम बढ़ा दिए जाते हैं। पिछले छह माह की बात करे तो रसोई गैस के कीमत में 298 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हुई है।

यानि पिछले छह माह में शहर के 15 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को 298 रुपए का अतिरिक्त भार पड़ा है। इसके उपभोक्ता काफी चिंतित हैं। हालांकि सब्सिडी के रुपए में उपभोक्ता बैंक खाते में निर्धारित राशि वापस आ जाती है, लेकिन तत्काल भुगतान तो पूरा ही करना पड़ता है। साथ ही जिन्होंने सब्सिडी छोड़ी है उनको तो कोई रियायत ही नहीं मिल रही है।

माह दर बढ़ोतरी

अप्रैल7361 रुपए
मई78550 रुपए
जून84559 रुपए
जुलाई88136 रुपए
अगस्त91231 रुपए
सितंबर912——
अक्टूबर97159 रुपए
नवंबर103462 रुपए
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.