scriptकाला जादू के शक में अपने ही दोस्त के सीने परे घोंप दिया छुरा, एक पल में टूट गई बरसों पुरानी दोस्ती | Attempt to murder a young man on suspicion of black magic | Patrika News

काला जादू के शक में अपने ही दोस्त के सीने परे घोंप दिया छुरा, एक पल में टूट गई बरसों पुरानी दोस्ती

locationकवर्धाPublished: Sep 19, 2019 03:36:28 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

काला जादू (Black magic) व अंधविश्वास (blind faith)के चलते दो दोस्त की बरसों की याराना दुश्मनी में बदल गई। कहासुनी इतना बढ़ गई की चाकूबाजी की नौबत आ गई।

काला जादू के शक में अपने ही दोस्त के सीने परे घोंप दिया छुरा, एक पल में टूट गई बरसों पुरानी दोस्ती

काला जादू के शक में अपने ही दोस्त के सीने परे घोंप दिया छुरा, एक पल में टूट गई बरसों पुरानी दोस्ती

कवर्धा. काला जादू व अंधविश्वास (blind faith in kawardha)के चलते दो दोस्त की बरसों की याराना दुश्मनी में बदल गई। कहासुनी इतना बढ़ गई की चाकूबाजी की नौबत आ गई। जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर नेशनल हाईवे स्थित दशरंगपुर चौकी अंतर्गत दशरंगपुर निवासी तिजऊ राम लोहार के बच्चे की तबीयत आए दिन खराब होने लगा था। डॉक्टर (Doctor)से परामर्श व ईलाज कराने के बाद भी सुधार नहीं होने से उसके मन में काला जादू का शक अपने ही दोस्त रामबिहारी के ऊपर करने लगा।
चाकू से कर दिया हमला
काला जादू के शक के चलते मंगलवार की मध्यरात्रि तिजऊ रामबिहारी के घर पहुंचा और उसने जादू टोने से अपने बेटे की तबीयत खराब करने की बात करने लगा। जिस पर रामबिहारी ने लगातार बेवजह इस तरह की बात न कहने की नसीहत देता रहा। इसी दरमियान तिजऊ अपने पास रखें चाकू लहराते हुए रामबिहारी पर हमला कर दिया।
काला जादू के शक में अपने ही दोस्त के सीने परे घोंप दिया छुरा, एक पल में टूट गई बरसों पुरानी दोस्ती
शोर सुनकर भागा आरोपी

रामबिहारी की चीख पुकार सुनकर परिजन जाग गए। शोर शराबा होने पर आनन-फानन में तिजऊ घटना स्थल से फरार हो गया। रामबिहारी ने इसकी सूचना दशरंगपुर चौकी में दी। चौकी पुलिस मामले को संज्ञान लेते हुए आरोपी तिजऊ लोहार को गुरुवार को हिरासत में लिया। साथ ही घटना में उपयोग किए चाकू को भी कब्जे में लिया गया है। धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो