scriptअगर 2019 की शुरुआत सैर-सपाटे के साथ करना चाहते है तो जल्दी करें, वरना फुल हो जाएंगे ये स्पॉट | Best picnic spots in Chhattisgarh for celebrate new year | Patrika News

अगर 2019 की शुरुआत सैर-सपाटे के साथ करना चाहते है तो जल्दी करें, वरना फुल हो जाएंगे ये स्पॉट

locationकवर्धाPublished: Dec 31, 2018 07:32:57 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

हर किसी पर नए साल की खुमारी चढ़ गई है। हर कोई अपने-अपने तरीके से नए साल को वेलकम करना चाहते हैं।

waterfall

अगर 2019 की शुरुआत सैर-सपाटे के साथ करना चाहते है तो जल्दी करें, वरना फुल हो जाएंगे ये स्पॉट

2019 अब आपके सामने है। हर किसी पर नए साल की खुमारी चढ़ गई है। हर कोई अपने-अपने तरीके से नए साल को वेलकम करना चाहते हैं। यदि इस नए साल का शुरुआत सैर-सपाटे से करना चाहते हैं, तो जल्दी कर लीजिए। कहीं ऐसा न हो की मौज-मस्ती के सारे अड्डे फुल हो जाएं और आप धमाचौकड़ी करने में पीछे रह जाएं। आइए जानते है इन जगहों के बारे में
झर-झर बहता रानीदहरा जलप्रपात
दुरदुरी नाला झरना
घाटी के बीच सरोधा दादर
[typography_font:14pt;” >नए साल का स्वागत करने के लिए प्रकृति के बीच जाना चाहते हैं, तो वनांचल स्थित चिल्फीघाटी बेहतर जगह है। वैसे भी जाड़े के दिनों में घाटी घूमने का अलग ही मजा है। मौजूदा समय में यहां बर्फ की हल्की परत भी जमती देखी जा रही है। नए साल में मौज-मस्ती के लिए यहां से महज तीन किमी दूर सरोधादादर भी स्थित है।

इसके ठीक नजदीक बैगा रिसोर्ट और पीड़ाघाट रिसोर्ट बना है, जो पर्यटन के लिहाज से बहुत अच्छी जगह है। शहर के कोलाहल से दूर और प्रकृति के बीच नया साल मनाने के लिए काफी अच्छा माहौल उपलब्ध होगा। सरोधादादर से 25 किमी दूर बहेराखार जलाशय स्थित है। इस जलाशय के ताम्र परियोजना मलाजखंड(मप्र) में पानी की आपूर्ति की जाती है। बांध की सुंदरता देखते ही बनती है।

picnic spots
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो