script125 रनों का पीछा करते हुए आखिरी गेंद तक लड़ती रही भिलाई टीम | Bhilai team fighting for the last ball chasing 125 runs | Patrika News

125 रनों का पीछा करते हुए आखिरी गेंद तक लड़ती रही भिलाई टीम

locationकवर्धाPublished: Feb 20, 2019 11:48:58 am

Submitted by:

Yashwant Jhariya

शहडोल टीम ने बैटिंग करने का निर्णय लिया। इसमें उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 125 रन बनाए। वहीं अंत तक भिलाई रन बटोरने की कोशिश करता रहा।

champion

125 रनों का पीछा करते हुए आखिरी गेंद तक लड़ती रही भिलाई टीम

कवर्धा . नगर में चल रहे भोरमदेव कप 2019 के फाईनल मैच काफी रोमांचक रहा। भिलाई व शहडोल के बीच खेले गए फाईनल मैच देखने दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं भिलाई की टीम ने मैच के आखरी गेंद तक लड़ती रही।
नगर के आउटडोर स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भोरमदेव कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ सहित दूसरे प्रदेश के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। दिल्ली, मुम्बाई, हैदराबाद, शहडोल सहित प्रदेश की टीम भी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए और शानदार खेल का प्रदर्शन किया। भोरमदेव कप का फाईनल मैच मंगलवार को शहडोल व आरएस स्पोर्टिंग भिलाई के बीच खेला गया। टॉस जीतकर शहडोल टीम ने बैटिंग करने का निर्णय लिया। इसमें उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 125 रन बनाए। वहीं अंत तक भिलाई रन बटोरने की कोशिश करता रहा। विजयी टीम शहडोल को पुरस्कार राशि एक लाख 21 हजार व ट्राफी व उप विजेता भिलाई की टीम को नगद 61 हजार रुपए व ट्राफी दिया गया।
शहडोल के कप्तान बने मैच ऑफ द सीरिज
प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरिज शहडोल के कप्तान विवेक सिंह बने। इन्हें 20 हजार रुपए व ट्राफी से सम्मानित किया गया। वहीं बेस्ट विकेट कीपर शहडोल के हीमांशु, बेस्ट बैंट्स मेन भिलाई के सिद्धार्थ, बेस्ट बॉलर भिलाई के प्रशांत नायक, बेस्ट क्षेत्ररक्षक भिलाई के वैभव को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार, अपर कलक्टर जेके ध्रुव, एएसपी महेश्वर नाग, प्रमोद लुनिया, बलबीर खनुजा, चुनवा खान, संजय देशाई, आबिद खान, अभय जैन, नितेश छाबड़ा उपस्थित रहे।
भिलाई की टीम ने दी टक्कर
भिलाई की टीम जीत के निर्धारित लक्ष्य 126 को पाने के लिए मैदान में उतरी, लेकिन उनके शुरूवाती 03 बल्लेबाज मात्र 13 रनों पर ही आउट हो गए और भिलाई की टीम लडख़ड़ा गई। परंतु उनके मध्यम क्रम के बल्लेबाज वैभव ने पारी संभाली और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 45 रन बनाए। इस पर मैच रोमांचक हो गया और भिलाई की टीम ने 20 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर 117 रन ही बनाई और भिलाई को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो