भोरमदेव महोत्सव में समापन के दिन मंदिर प्रांगण पर प्रतिमा बारले द्वारा पण्डवानी, ग्राम छांटा के शिवकुमार यादव द्वारा बांसगीत, बाजार चारभाठा के निहोराराम मरकाम द्वारा जसगीत, राकेश जैन द्वारा जसगीत और फागगीत, ग्राम ढोगईटोला के गणेश यादव द्वारा शिवजी का भजन की शानदान प्रस्तुति दी। वहीं महोत्सव स्थल पर स्कूली बच्चों के आयोजन के साथ सांस्कृतिक कार्याक्रमों का शुभारंभ हुआ। इसके बाद छत्तीसगढ़ रायपुर के भजन गायक प्रदीप चौबे द्वारा शिव भजन की प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ और ओडिसा से आए डॉ.गजेन्द्र पंडया एवं आर्या नंदे द्वारा ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति देते हुए भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई।
Kawardha news गुरूदास मानिकपुरी छत्तीसगढ़ लोकगीत की प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम का समां बांधा। बिलासपुर की अनिल गढेवाल की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ की गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति देते हुए राज्य की सांस्कृति विरासत की झलक प्रस्तुत किया। भोरमदेव सनातन तीर्थ ट्रस्ट की ओर से कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उम्मेद सिंह ने महोत्सव में समापन अवसर उपस्थित सभी विशेष अतिथियों व कलाकारों को भोरमदेव महोत्सव वर्ष 2022 को प्रतिक चिन्ह, शॉल-श्रीफ ल भेंटकर सम्मानित किया। मंच संचालन अवधेश नंदन श्रीवास्तव व तुलिका शर्मा ने किया।
इंडियन आईडल सेलीब्रीटी बॉलीवुड सिंगर फेम अनुष्का बनर्जी, नचिकेत लेले, निहाल तारो व उनकी पूरी टीम की सुपरहिट गीत संगीत की प्रस्तुति देकर महोत्सव की ख्याति बढ़ाई। कलाकारों ने ऐसी तान छेड़ी की दर्शक खुद को रोक नहीं पाए और मंच सामने भी थिरकते रहे। वहीं महोत्सव का समापन छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय गायक अनिल मानिकपुरी ने रातभर समां बांधे रखा। दर्शक झूमते रहे।
इंडियन आईडल सेलीब्रीटी बॉलीवुड सिंगर फेम अनुष्का बनर्जी, नचिकेत लेले, निहाल तारो व उनकी पूरी टीम की सुपरहिट गीत संगीत की प्रस्तुति देकर महोत्सव की ख्याति बढ़ाई। कलाकारों ने ऐसी तान छेड़ी की दर्शक खुद को रोक नहीं पाए और मंच सामने भी थिरकते रहे। वहीं महोत्सव का समापन छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय गायक अनिल मानिकपुरी ने रातभर समां बांधे रखा। दर्शक झूमते रहे।