scriptबेटे की लंबी उम्र के लिए मां कर रही थी हलषष्ठी की पूजा, अचानक हो गया दर्दनाक हादसा और छीन गई मासूम की जान | Breaking: halshashti puja, child died after falling in pit | Patrika News

बेटे की लंबी उम्र के लिए मां कर रही थी हलषष्ठी की पूजा, अचानक हो गया दर्दनाक हादसा और छीन गई मासूम की जान

locationकवर्धाPublished: Aug 21, 2019 05:54:28 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

Child death: डेढ़ साल के बच्चे की गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत हो गई

बेटे की लंबी उम्र के लिए मां कर रही थी हलषष्ठी की पूजा, लेकिन इस दर्दनाक हादसे में छीन गई मासूम की जान

बेटे की लंबी उम्र के लिए मां कर रही थी हलषष्ठी की पूजा, लेकिन इस दर्दनाक हादसे में छीन गई मासूम की जान

बच्चों की सुख-समृद्धि और लंबी उम्र के लिए मांओं के द्वारा रखा जाने वाला व्रत हलषष्ठी आज मनाया जा रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक मां से हलषष्ठी की पूजा के दौरान उसका मासूम बेटा उससे छीन गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।

बेटे की लंबी उम्र के लिए मां कर रही थी हलषष्ठी की पूजा, लेकिन इस दर्दनाक हादसे में छीन गई मासूम की जान

मिली जानकारी के अनुसार या घटना दोपहर पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम बोड़तरा बजे की है। करीब 2 बजे मां हलषष्ठी की पूजा करने गई थी इसी दौरान उसका डेढ़ साल का बच्चा गिरीश पिता मनोज चंद्राकर खेलते खेलते गड्ढे के पहुंचा और गिर गया।

बेटे की लंबी उम्र के लिए मां कर रही थी हलषष्ठी की पूजा, लेकिन इस दर्दनाक हादसे में छीन गई मासूम की जान

बच्चा जब नहीं मिला तो घरवाले उससे ढूढ़ने लगे। इसी दौरान किसी की नजर गड्ढे पर पड़ी। गड्ढे पर बच्चे की लाश देखर सभी के होश उड़ गए , जब बच्चे को गड्ढा से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम किया। बताया गया की जहां पर बच्चे की मौत हुई वह मंडल रोहन पब्लिक स्कूल के बॉउंड्रीवॉल के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदा गया था। बॉउंड्रीवॉल नहीं बनाया जिसके कारण बरसात में यहां पानी भर जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो