scriptCG NEWS: Band Baja is surviving in the school premises | CG NEWS: कैसे होगी पढ़ाई? जब स्कूल परिसर में ही बज रहा है बैंड बाजा | Patrika News

CG NEWS: कैसे होगी पढ़ाई? जब स्कूल परिसर में ही बज रहा है बैंड बाजा

locationकवर्धाPublished: Dec 04, 2022 03:39:11 pm

Submitted by:

CG Desk

CG NEWS: समारोह में पार्किंग स्थल स्कूल परिसर, नाच गाना स्कूल परिसर, रिसेप्शन भी स्कूल परिसर में ही आयोजित होती है। इससे आए दिन पढ़ाई प्रभावित होता है। बैंड बाजे की शोर के चलते पढ़ाई नहीं हो पाती। साथ ही बच्चों का ध्यान भटकता है।

.
file photo

CG NEWS: जी हां, नगर के नवीन प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल में अब पढ़ाई न के बराबर हो पा रही है। इसलिए नहीं कि यहां शिक्षक-शिक्षिकाएं नहीं है या पढ़ाई नहीं करा रहे हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि स्कूल परिसर में लगातर शादी समारोह हो रहे हैं। आए दिन बैंड बाजा बज रहा है। ऐसे में पढ़ाई कहां से संभव है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.