scriptChaitra Navratri 2018: अष्टमी और नवमी एक ही दिन, नवरात्र की तैयारी शुरू | Chaitra Navratri 2018: Ashtami and Navami on the same day, Navaratri b | Patrika News

Chaitra Navratri 2018: अष्टमी और नवमी एक ही दिन, नवरात्र की तैयारी शुरू

locationकवर्धाPublished: Mar 17, 2018 01:08:31 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

चैत्र नवरात्री की तैयारियां चारो ओर शुरू हो चुकी है ऐसे में कवर्धा में भी इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया जा रहा है

chaitra navratri 2018
कवर्धा. नगर के देवी मंदिरों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चैत नवरात्र पर्व की तैयारी शुरू हो गई है। हिन्दू नववर्ष के साथ ही 18 मार्च से नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। इसे देखते हुए मंदिर , देवालय का साफ सफाई व रंग रोगन का काम चल रहा है।
इस बार नवरात्र में अष्ठमी व नौवी एक ही दिन है। इसके चलते नवरात्र पर्व आठ दिन का है, जिसमे श्रद्धालु अलग अलह देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति दीप प्रज्ज्वलित कराएंगे। चैत नवरात्रि को देवी भक्ति व उपासना का बड़ा पर्व माना जाता है। मनोकामना पूर्ति के लिए श्रद्धालु नौ दिनों की उपवास रखती है तो कई महिलाएं व बच्चे एकम, पंचमी व अष्ठमी को व्रत रखकर माता श्रृंगार चुनरी व फल भेंटकर मनोकामना पूर्ण करने की मन्नते मांगती है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में बढ़े एड्स के रोगी, सबसे ज्यादा महिलाएं पीडि़त

मां विध्यवासिनी, मां महामाया, मां काली सहित अन्य देवी मंदिरों में इस बार भी सैकड़ों मनोकामना दीप जगमगाएंगे। इसे देखते हुए समिति द्वारा मंदिर देवालयों को व्यवस्थित करने में लगे हुए हैं। समिति द्वारा मनोकामना ज्योति के लिए नामांकन पत्र भरने का काम भी प्रारंभ कर दिया है। नवरात्र पर्व को देखते हुए मंदिर समिति के सदस्यों ने मंदिर की व्यापक तैयारी में जुटे हुए हैं।
READ MORE: VIDEO: RDA के मेडिकल स्टोर में औंधे मुंह पड़ी थी इस युवक की लाश, जब देखा शव तो उड़ गए होश

chaitra navratri 2018

जसगीत प्रतियोगिता
ग्राम बिपतरा, कुआ, बानो, सिंघनपुरी, चचेड़ी, फादातोड़ के बीचों बीच विराजमान मां जानकीवन में 18 मार्च से नवरात्र प्रारम्भ होगी, जिसके तैयारी जोर शोर से की जा रही है। नवरात्र में आसपास के जसगीत मंडलियों के जसगीत प्रतियोगता भी रखा गया है। जिसमे महिलाओं की टोली भी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जसगीत मंडली को 5000 नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। चैत्र नवरात्र को धूमधाम से मनाने के लिए संतोष, जयकिसन, व्यास चंद्राकर, कौशल, दुर्गेश सहित आसपास के समस्त ग्रामवशी जूटे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो