scriptलोकतंत्र की रक्षा के लिए 6000 पैरामिलिट्री फोर्स और 3860 कर्मचारी तैनात | Chhattisgarh Election:Deployed 6000 Paramilitary Force Protect | Patrika News

लोकतंत्र की रक्षा के लिए 6000 पैरामिलिट्री फोर्स और 3860 कर्मचारी तैनात

locationकवर्धाPublished: Nov 19, 2018 01:22:31 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

6000 से अधिक पैरा मिलीट्री फोर्स और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

election Chhattisgarh 2018

लोकतंत्र की रक्षा के लिए 6000 पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

कवर्धा . चुनाव की तैयार पूरी हो चुकी है। अब केवल मतदान दलों को उनके केंद्रों में पहुंचाने का काम बचा है। इसकी शुरुआत 19 नवंबर की सुबह तालपुर स्थित कृषि उपज मंडी से हो जाएगी।

कवर्धा और पंडरिया विधानसभा में चुनाव के लिए जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है। कुल 3860 कर्मचारी 799 बूथ पर निर्वाचन कार्य संपन्न कराएंगे। मतलब प्रत्येक मतदान केंद्र में चार से अधिक कर्मचारी तैनात रहेंगे। वहीं इन पर अधिकारी भी निगरानी के लिए मौजूद रहेंगे। वहीं 6000 से अधिक पैरा मिलीट्री फोर्स और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। ईवीएम(वोटिंग मशीन), कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के साथ 19 नवंबर को मतदान दलों को रवाना किया जाएगा। इसी दिन पता चलेगा कि कर्मचारियों की ड्यूटी किस गांव और किस मतदान केंद्र में लगाई गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो