scriptछत्तीसगढ़ चुनाव: बस अधिग्रहण के चलते निजी स्कूलों में चार दिन की छुट्टी | Chhattisgarh elections: Four days leave in schools bus acquisition | Patrika News

छत्तीसगढ़ चुनाव: बस अधिग्रहण के चलते निजी स्कूलों में चार दिन की छुट्टी

locationकवर्धाPublished: Nov 19, 2018 03:05:36 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

चुनाव के दौरान स्कूलों के बसों के अधिग्रहण होने से शहर के निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दिया गया है।

chhattisgarh election

छत्तीसगढ़ चुनाव: बस अधिग्रहण के चलते निजी स्कूलों में चार दिन की छुट्टी

कवर्धा . चुनाव के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई अधिक प्रभावित हो रहे हैं। लगातार छुट्टी के चलते स्कूलों में कोर्स पूरा नहीं हो सका है। इसके कारण विद्यार्थियों में चिंता दिखाई दे रही है।

दिवाली पर्व के बाद अब चुनाव से स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इससे पहले एक चुनाव की ट्रेनिंग व अन्य कामकाज के कारण कई स्कूल में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हुई। अब चुनाव के दौरान स्कूलों के बसों के अधिग्रहण होने से शहर के निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दिया गया है। वहीं लगातार कुछ न कुछ पर्व के कारण विद्यार्थियों को अधिक छुट्टी मिले हैं। अधिकतर स्कूल बंद होने या ट्रेनिंग के कारण शिक्षक स्कूल नहीं आ पाएं हैं। ऐसे में स्कूलों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो सकी है। कई स्कूलों में तो कोर्स पूरा करने की चिंता विद्यार्थियों को सता रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो