शादी के बाद भी मां नहीं बन सकी महिला तो शुरू कर दिया बच्चा चोरी, पकड़ाए जाने पर बताया दर्द
कवर्धाPublished: Jun 05, 2023 05:52:35 pm
Child theft case in Kawardha :थाना तरेगांव जंगल में शनिवार को पीड़ित लालूराम पिता समारू बैगा(40) निवासी दुर्जनपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि बड़ा लड़का शिवकुमार बैगा का विवाह साल भर पहले ग्राम खाम्ही के पवन कुमारी से किया था।


शादी के बाद भी मां नहीं बन सकी महिला तो शुरू कर दिया बच्चा चोरी, पकड़ाए जाने पर बताया दर्द
कवर्धा. Child theft case in Kawardha : जिले के वनांचल में बच्चा चोरी का मामला सामने आया है, जिसके आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से 22 दिन के दूध मुंहे बच्चे को बरामद कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थाना तरेगांव जंगल में शनिवार को पीड़ित लालूराम पिता समारू बैगा(40) निवासी दुर्जनपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि बड़ा लड़का शिवकुमार बैगा का विवाह साल भर पहले ग्राम खाम्ही के पवन कुमारी से किया था।