वाहन चेकिंग के दौरान कार डब्ल्यूबी 74 ओ 7299 पासिंग को रोककर पूछताछ किया गया जो एक व्यक्ति जीवन पलार पिता सत्या पलार(32) ग्राम छात पाखीहागा माथापानगा पश्चिम बंगाल और भागीरथ माल पिता किशन नाथ (40)ग्राम मिरन जिला सीकर राजस्थान से पूछने पर हड़बड़ा रहे थे। शक होने व हावभाव-हिलाहावला कर रहे थे। सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि वह उड़ीसा से मादक पदार्थ गांजा रखीदी कर राजस्थान ले जा रहे थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायलय भेजा गया।
निरीक्षक बघेल ने बताया कि गाड़ी के तीनों गेट में अंदर व पीछे डिक्की वाले पर्दा में मादक पदार्थ को छिपाकर रखे थे। तालाशी लेने से 25.380 किलोग्राम बाजार मूल्य 2 लाख 53 हजार 800 रुपए बताया गया। वहीं एक हुंडई आई 10 कार और 3 मोबाइल जब्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 20(ख)स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार अधिनियम 1988(एनडीपीएस)एक्ट के सबूत पाए जाने से कार्रवाई किया गया।