scriptसच्चाई जानने दीवार फांदकर अंदर घुसे CMO, नजारा देख उड़ गए होश | CMO inter to filter plant know the truth | Patrika News

सच्चाई जानने दीवार फांदकर अंदर घुसे CMO, नजारा देख उड़ गए होश

locationकवर्धाPublished: Dec 06, 2017 04:52:08 pm

बताया जा रहा है कि जब वे छुपके से फिल्टर प्लांट पहुंचे तो बाहर से दरवाजा पर ताला लगा हुआ था।

CG News
कवर्धा. लगाताार मिल रही शिकायतों को लेकर सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अफसर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि जब वे छुपके से फिल्टर प्लांट पहुंचे तो बाहर से दरवाजा पर ताला लगा हुआ था। इसके बाद वे खुद ही दीवार फांदकर अंदर घुस गए। यहां तीन युवकों की लापरवाही उजागर हुई। नगर पालिका के सीएमओ ने तीन लापरवाह कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया। जानिए पूरी घटना..
Read More News: ..तो इस वजह से शिक्षाकर्मियों ने खत्म की हड़ताल, जानिए अंदर की पूरी बात

सोमवार की दरम्यानी रात्रि खैरबना स्थित फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण करने नगर पालिका के सीएमओ अपनी गाड़ी दूर खड़ाकर पैदल फिल्टर प्लांट पहुंचे, ताकि चुपके से छापामार निरीक्षण हो। मुख्य गेट का ताला लगा देख सीएमओ सुनील अग्रहरि दीवाल फांदकर अंदर दाखिल हुए। अंदर फिल्टर होने वाले कमरे का शटर लगा हुआ था। फिल्टर प्लांट अंदर पहुंचने के लिए रॉ-वाटर में सीढी के माध्यम से अंदर दाखिल हुए, फिल्टर प्लांट में चारो तरफ ड्यूटीरत कर्मचारी भगवती पाली, सुरेन्द्र साहू व राकेश साहू को ढूंढने पर भी नहीं मिले।
Read More News: नशे में धुत आरक्षक सड़क पर व्यापारियों से करता रहा वसूली, विरोध करने पर वर्दी उतारकर किया गाली-गलौज

तब तीनों कर्मचारी दरवाजा बंद कर कमरे में आराम कर रहे थे, जबकि उपस्थित कर्मचारियों द्वारा रात्रि में जल शुद्धिकरण के लिए बेड सफाई, क्लोरिन, एलम व ब्लीचिंग का उपयोग किया जाना होता है। इनकी लापरवाही के चलते ही जल शुद्धिकरण नहीं हो पा रहा था। इसके चलते तीनों लापरवाही कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त कर दिया। जबकि पूर्व में इन कर्मचारियों को चेतावनी दी जा चुकी है। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता एमएल कुर्रे, उपअभियंता गणेश शंकर नामदेव, जल प्रदाय प्रभारी लियाकत अली, चंद्रिका सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो