scriptछत्तीसगढ़ के इस जिले में कलेक्टर हुए कोरोना संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट बढ़ा तो बंद किए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र | Collector got corona infected in Kawardha district | Patrika News

छत्तीसगढ़ के इस जिले में कलेक्टर हुए कोरोना संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट बढ़ा तो बंद किए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

locationकवर्धाPublished: Jan 19, 2022 09:13:41 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा की कोविड टेस्ट रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। वे पिछले 3 दिनों से आइसोलेट पर हैं।

छत्तीसगढ़ के इस जिले में कलेक्टर हुए कोरोना संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट बढ़ा तो बंद किए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

छत्तीसगढ़ के इस जिले में कलेक्टर हुए कोरोना संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट बढ़ा तो बंद किए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कलेक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा की कोविड टेस्ट रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। वे पिछले 3 दिनों से आइसोलेट पर हैं। अब होम आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार कराएंगे। उन्होंने बताया कि शुरुआत में सर्दी, बदन दर्द, हल्का बुखार जैसा लक्षण था जिसके तुरन्त बाद उन्होंने कोविड टेस्ट करवाया और तब से वे आइसोलेट थे। मंगलवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने अपने सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को कोविड जांच करवाने की अपील की। बतां दें कि मंगलवार को जिले में कोरोना के 38 नए मरीज मिले हैं।
फिर सात नए कंटेनमेंट जोन
कबीरधाम जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढऩे लगा है। वर्तमान में इसकी दर चार प्रतिशत हो गया है। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढऩे से जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढऩे लगी है। मंगलवार को सात नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके लिए आदेश जारी किया गया है। जिसमें एक शहरी क्षेत्र और छह ग्रामीण क्षेत्र शामिल है। नगर पंचायत पांडातराई के वार्ड क्रमांक 13, ग्राम पंचायत रेहूंटाखुर्द, पथर्री, निंगापुर, बसनी, माठपुर, कोदवागोड़ान में नए कंटेन्मेंट जोन बनाए गए है। कंटेनमेंट जोन में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र आगामी आदेश तक बंद

जिले में लगातार कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के चलते कवर्धा शहर के स्कूल व आंगनबाड़ी आगामी आदेश तक बंद कर दिए हैं। वहीं नाइट कफ्र्यू लागू कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट से जारी आदेश अनुसार कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र, सभी निजी, शासकीय, अद्र्धशासकीय विद्यालय आगामी आदेश तक ऑफ लाईन कक्षाएं, लाईब्रेरी, स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे। उक्त क्षेत्र अंतर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्रों में नियमित रूप से गरम भोजन प्रदाय किए जा सकेंगे। विद्यालयों में ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन, अध्यापन कार्य पूर्वानुसार किए जा सकेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा और आगामी आदेश पर्यन्त प्रभावशील रहेगा।
आपातकालीन सेवाओं को प्रतिबंध से छूट होगा

वर्तमान में कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में कोविड-19 (Coronavirus in Kawardha ) के 4 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी दर हो चुकी है जिसके कारण नगर पालिका क्षेत्र कवर्धा में निम्नानुसार अतिरिक्त प्रतिबंध अधिरोपित किया जाता है। नगर पालिका क्षेत्र कवर्धा अंतर्गत रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक रात्रिकालीन कफ्र्यू लागू किया जाता है, परन्तु कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए थोक व्यापार, सब्जी मंडी, लोडिंग अनलोडिंग की अनुमति होगी। वहीं पेट्रोल पंप, दवाई दुकान, दवाई की डिलीवरी, एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं को प्रतिबंध से छूट होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो