कवर्धा

सब्जियों से भरे पिकअप की पुलिस टीम ने ली तलाशी, जो मिला उसे देख फटी रह गई आंखें

पुलिस को गांजा तस्करी में लगातार कामयाबी मिल रही है। इस बार पुलिस ने नौ लाख रुपए से अधिक रुपए के 181 किलो गांजा जब्त किया।

कवर्धाOct 27, 2019 / 09:32 am

Bhawna Chaudhary

सब्जियों से भरे पिकअप की पुलिस टीम ने ली तलाशी, जो मिला उसे देख फटी रह गई आंखें

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बोड़ला पुलिस को गांजा तस्करी में लगातार कामयाबी मिल रही है। इस बार पुलिस ने नौ लाख रुपए से अधिक रुपए के 181 किलो गांजा जब्त किया। वहीं दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया। एक पखवाड़ा के भीतर ही पुलिस ने चार क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किए चुके हैं।

बोड़ला पुलिस को सूचना मिली कि रात में एक मालवाहक में गांजा बोड़ला थाना के सामने से गुजरने वाला है। पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात को नाकेबंदी कर दी और वाहनों की जांच शुरू कर दी। सब्जी से भरा मालवाहक एमपी 20 जीबी 1186 भी मध्यप्रदेश से बोड़ला की ओर जा रहा था। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकला। पुलिस जवानों ने पीछा किया। करीब दो किलोमीटर के बाद वाहन सहित उसमें मौजूद दो लोगों को धर दबोचा।

सब्जियों से भरे मालवाहक की जांच की गई तो पुलिस हैरान रह गई कि सब्जी के बीच में गांजा छुपाया गया था। सब्जियों के नीचे छह बोरियों में गांजा भरा था, जिसमें 175 पैकेट गांजा था। इसकी अनुमानित कीमत 9 लाख रुपए बताया गया। वहीं आरोपी ग्राम इंद्राणा जिला जबलपुर(मध्यप्रदेश) निवासी राजेंद्र पिता शंकर लाल बर्मन और संजय उर्फ गोलू पिता स्वर्गीय गनपत जायसवाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीपद्ध किया गया। उक्त कार्रवाई में टीआई अनिल शर्मा, एसआई गोविंद चन्द्रवंशी, पुरषोत्तम वर्मा, जीवन मेश्राम, संजू चद्रवंशी, सुरेश धुर्वे की भूमिका रही।

सभी पैकेट में पांच-पांच किलो गांजा मौजूद था। कुल वजन 125 किलो, जिसकी कीमत ६ लाख रुपए से अधिक रुपए का रहा। पंडरिया पुलिस ने तीन आरोपी परमेश्वर पिताराम कुर्रे(21) ग्राम धनौरा, राकेश कुमार पिताा मालिकराम टंडन(19) ग्राम धनौरा और राजू पिता गोविंद भट्ट(30) ग्राम मरपा को गिरफ्तार किया।

Hindi News / Kawardha / सब्जियों से भरे पिकअप की पुलिस टीम ने ली तलाशी, जो मिला उसे देख फटी रह गई आंखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.