Kawardha Crime News : आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी बाप-बेटे को चौकी पोड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : मतदाता सूची में नाम जुड़ने की अंतिम तिथि नजदीक, नए वोटरों को जागरूक करने लगेगा विशेष शिविर कुछ दिन पूर्व प्रार्थी चौकी पोड़ी रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 अगस्त के रात्रि लगभग 9 बजे इसके भाई बहू लक्ष्मीबाई चंद्रवंशी पति चेतन चंद्रवंशी(30) ग्राम नेउरगांव खुर्द अपने वर्तमान निवास के प्रथम तल के हाल के पंखा के अकोड़ा में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया। मृतका के शव का पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा फांसी लगाने से मृत्यु होना लेख किए। मर्ग जांच दौरान पंचानों, गवाहों और मायके पक्ष का कथन लिया गया। मृतका के पति चेतन चंद्रवंशी, ससुर मुनीराम के रोज-रोज लड़ाई झगड़ा से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपने प्राण त्याग दी की। यह भी पढ़ें : CG Weather : आखिर कब होगी बारिश.. किसानों को सता रही चिंता, इस जिले के खेतों में पड़ रही दरारें मर्ग जांच में मृतिका की मौत चेतन चंद्रवंशी(32) और पिता मुनीराम चंद्रवंशी(54) द्वारा प्रताड़ित कर मरने के लिए विवश कर दुषप्रेरित करने से होना पाया गया। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरत्न कश्यप टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का साक्ष्य पाए जाने पर धारा 306, 34 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर जुडिशिल रिमांड चाहने न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक राजकुमार चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक लवकेश खरे, आरक्षक अनिल साहू, ईश्वरी साहू, मनहरण सोरी महिला आरक्षक मंजू निर्मलकर, चालक आरक्षक आशिफ खान, सैनिक रमेंद्र चंद्रवंशी का योगदान रहा।