scriptDigital Payment: craze of cashless transactions increasing in village | Digital Payment: गांवों में बढ़ रहा कैशलेस ट्रांजेक्शन का क्रेज, डिजिटल पेमेंट से हो रहा लेनदेन, गुमटी और ठेला वाले भी उठा रहे लाभ | Patrika News

Digital Payment: गांवों में बढ़ रहा कैशलेस ट्रांजेक्शन का क्रेज, डिजिटल पेमेंट से हो रहा लेनदेन, गुमटी और ठेला वाले भी उठा रहे लाभ

locationकवर्धाPublished: Nov 13, 2022 12:56:47 pm

Submitted by:

CG Desk

Digital Payment: डिजिटल पेमेंट में काफी तेजी से उछाल आया है। अब अधिकतर लोग पैसों का लेनदेन UPI के जरिए ही करते हैं। नोटबंदी और कोरोना के बाद से ये चलन कम से कम हो गया है। बड़े दुकानों के अलावा ठेला और गुमटी के दुकानदार तक क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट ले रहे हैं।देश में डिजिटल पेमेंट में जबरदस्त ग्रोथ रिकॉर्ड हुआ है।

.

Digital Payment: कोरोना काल के बाद से नगदी और एटीएम की उपयोगिता कम हो चुकी है। इसके विपरित डिजिटल पेमेंट से ही अधिकतर लेनदेन हो रहे हैं। मोबाइल के माध्यम से ही बाजार में सब्जी से लेकर बड़ी खरीदारी का भुगतान हो रहा है। यूपीआई क्यूआर कोड के जरिये डिजिटल पेमेंट का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। बड़े दुकानों के अलावा ठेला और गुमटी के दुकानदार तक क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट ले रहे हैं। इससे जेब में नकदी रखने की समस्या का संकट दूर हो गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.