scriptअच्छी खबर: इस योजना से अब किसानों को मिलेगा सालाना 6 हजार रुपए | Farmers will get 6 thousand rupees annually from this scheme in CG | Patrika News
कवर्धा

अच्छी खबर: इस योजना से अब किसानों को मिलेगा सालाना 6 हजार रुपए

लोकसभा में पेश किए गए बजट के अनुसार से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पीएम किसान योजना अंतर्गत कबीरधाम के सवा लाख किसानों को सालाना 6000 रुपए की राशि मिलेगी।

कवर्धाFeb 02, 2019 / 02:52 pm

Deepak Sahu

farmer news

अच्छी खबर: इस योजना से अब किसानों को मिलेगा सालाना 6 हजार रुपए

कवर्धा . केद्र सरकार ने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया। इसमें किसान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पेंशनधारियों सहित अन्य लोगों को राहत देने की कोशिश की गई। इसमें जिले से भी बड़ी संख्या में लोग दायरे में है।

लोकसभा में पेश किए गए बजट के अनुसार से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पीएम किसान योजना अंतर्गत कबीरधाम के सवा लाख किसानों को सालाना 6000 रुपए की राशि मिलेगी। बजट में कहा गया कि 2 हेक्टेयर मतलब करीब 4 एकड़ तक जमीन वाले कमजोर किसान को इसका लाभ मिलेगा। कवर्धा जिले में कुल एक लाख 54 हजार किसान हैं।

इसमें लघु व सीमांत किसान एक लाख 21 हजार 692 हैं। इसमें लघु किसान जिनके पास एक एकड़ तक जमीन है उनकी संख्या 67 हजार 467 है। जबकि सीमांत किसान जिनके पास पांच एकड़ तक जमीन है उनकी संख्या 54 हजार 225 है। मतलब एक लाख 21 हजार 692 किसानों को प्रति तीन माह में 2000 रुपए पेंशन की रहत सालाना छह हजार रुपए मिलेगा।

Home / Kawardha / अच्छी खबर: इस योजना से अब किसानों को मिलेगा सालाना 6 हजार रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो