scriptकुम्ही उपार्जन केंद्र प्रभारी व समिति प्रबंधक पर होगी एफआईआर | FIR on Kumhi procurement center in-charge and committee manager | Patrika News

कुम्ही उपार्जन केंद्र प्रभारी व समिति प्रबंधक पर होगी एफआईआर

locationकवर्धाPublished: May 28, 2022 12:57:45 pm

Submitted by:

Yashwant Jhariya

जिले के कुम्ही उपार्जन केंद्र में वर्ष 2021-22 में कुल 24 लाख रुपए से अधिक का धान शॉर्टेज पाया गया है। इसके चलते यहां के समिति प्रबंधक और केंद्र प्रभारी पर एफआरआर की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर ने अनुमोदन कर दिया है।

कुम्ही उपार्जन केंद्र प्रभारी व समिति प्रबंधक पर होगी एफआईआर

कुम्ही उपार्जन केंद्र प्रभारी व समिति प्रबंधक पर होगी एफआईआर

कवर्धा.
जिले में बीते सीजन रिकार्ड तोड़ धान खरीदी हुई। जिला प्रशासन ने सख्ती से धान का उठाव व परिवहन कराया जिसके चलते अधिकतर 87 उपार्जन केंद्रों में जीरो शॉर्टेज हो चुका है। लेकिन 26 उपार्जन केंद्रों में अभी भी 5261 क्विंटल धान शॉटेज दर्शाया जा रहा है। कई केंद्रों में जहां पर अधिक शॉर्टेज है वहां पर सीधे जांच टीम पहुंच रही है। अधिक शॉर्टेज पाए जाने पर सीधे एफआईआर के निर्देश हैं। इसी कड़ी में पंडरिया ब्लॉक के कुम्ही उपार्जन केंद्र में 968.5 क्विंटल शॉर्टेज पाया गया। इसकी कीमत 24 लाख 21 हजार 375 रुपए होता है। इस पर कलेक्टर ने समिति प्रबंधक गोकुल साहू और उपार्जन केन्द्र प्रभारी धन्नूराम चन्द्राकर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर वसूली की कार्रवाई किये जाने के लिए निर्देशित किया है।
जांच के बाद निर्देश
कुम्ही में धान शॉर्टेज को लेकर नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित नोडल परिक्षेत्र कबीरधाम, सहकारिता विस्तार अधिकारी, सहकारी निरीक्षक एवं प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुम्ही, खाद्य निरीक्षक पण्डरिया कवर्धा द्वारा संयुक्त जांच प्रतिवेदन संलग्न कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस पर पंजीयक कार्यालय की ओर से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा कुंडा के प्रबंधक बीआर चंद्रवंशी को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
एक करोड़ 31 लाख रुपए के धाम जाम
अब भी जिले के 26 उपार्जन केंद्रों में 5261 क्विंटल धान जाम है। इसकी कीमत एक करोड़ 31 लाख रुपए से अधिक है। जिला प्रशासन सभी समितियों से पाई-पाई का हिसाब ले रही है। आखिर शासन-प्रशासन को चपत क्यों लगे। इसके चलते एक-एक केंद्र की जांच कराई जा रही है। अधिकतर शॉर्टेज पाए गए समिति प्रबंधक व केंद्र प्रभारी द्वारा शॉटेज राशि देने को तैयार हुए है, लेकिन जो इसमें राजी नहीं हो रहे हैं उन पर सीधे एफआईआर होगी।
**
कुम्ही सोसायटी में 968 क्विंटल धान कम पाया गया है। केन्द्र में धान भी नहीं बचा है पूरा उठाव हो गया है। इसलिए समिति प्रबंधक व केन्द्र प्रभारी पर एफ आईआर दर्ज करने व राशि वसूली के निर्देश दिए गए हैं।
रमेश शर्मा, कलेक्टर, कबीरधाम
————————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो