scriptबारूद के ढेर पर शहर की कई बस्तियां और बाजार, एक छोटी सी चिंगारी मचा सकती है बड़ी तबाही | firecrackers in busy areas and townships of the city | Patrika News

बारूद के ढेर पर शहर की कई बस्तियां और बाजार, एक छोटी सी चिंगारी मचा सकती है बड़ी तबाही

locationकवर्धाPublished: Oct 01, 2019 03:16:57 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

शहर के व्यस्त इलाकों और बस्ती में विस्फोटक सामग्री मतलब पटाखों को रखे हुए हैं।

बारूद के ढेर पर शहर की कई बस्तियां और बाजार, एक छोटी सी चिंगारी मचा सकती है बड़ी तबाही

बारूद के ढेर पर शहर की कई बस्तियां और बाजार, एक छोटी सी चिंगारी मचा सकती है बड़ी तबाही

कवर्धा. शहर के व्यस्त इलाकों और बस्ती में विस्फोटक सामग्री मतलब पटाखों को रखे हुए हैं। जहां पर हजारों लोगों निवासरत और आवागमन होता रहता है। एक छोटी सी चिंगारी भी पर बड़ी तबाही मचा सकती है। बावजूद इसकी अनदेखी की जा रही है।

नगर में पटाखों से आगजनी की घटना हो चुकी है। वहीं इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता कि और कोई बड़ी घटना नहीं हो सकती है। शहर में करीब 60 से अधिक व्यापारी दिवाली पर अस्थायी पटाखा दुकान लगाते हैं। लेकिन पटाखों की खरीदी तीन से चार माह पूर्व ही हो जाती है। खरीदी किए गए पटाखों को व्यापारी शहर के बाहर किसी गोदाम नहीं बल्कि बस्ती के बीच अपने घर में ही भंडारण करते हैं। यह बड़ी लापरवाही है। एक छोटी सी लापरवाही या गलती भी सैकड़ों लोगों की जान आफत में ला सकती है।

जबकि सुरक्षा की दृष्टिकोण से जो व्यापारी को पटाखे शहर के बाहर गोदाम में ही रखना चाहिए। लेकिन यहां तो नवाब मोहल्ला, दर्री पारा, कबीरपारा, राजमहल कॉलोनी, ठाकुर पारा सहित लगभग सभी बस्ती में एक न एक पटाखा व्यापारी अपने घर में ही भंडार किए हुए हैं। नगरीय प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा इसमें जांच की जानी चाहिए, ताकि हादसे के पहले सुरक्षित रह सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो