मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मुकेश यादव ने तुरंत ही विशेष टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश करने थाना क्षेत्र, अन्य जिले व अन्य राज्यों में टीम भेज कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। जिस पर आरोपी का मुबई महाराष्ट्र में होने की सूचना प्राप्त हुआ, जहां पुलिस टीम द्वारा आरोपी को धर दबोचा गया।
आरोपी अलीसान खान का चाल बैरमबांग जोगेश्वरी बेस्ट मुंबई महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना टीम से सउनि पंचराम वर्मा, प्रधान आरक्षक बिरेन्द्र बंजारे, आरक्षक द्वारिका चंद्रवंशी, अनिल कश्यप, साइबर सेल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, आरक्षक आकाश राजपूत का योगदान रहा।
पुलिस इस मामले में लगातार लोगों को जागरूक कर रही है फिर कई लोग सोशल मीडिया के चक्कर में दोस्ती कर खुद को मुसीबत में डाल देते हैं।