scriptत्योहारी सीजन में महंगाई की मार, गैस सिलेंडर के दामों में हुई 14 रुपए की बढ़ोतरी, इधर प्याज भी रूला रहा | Gas cylinder prices hiked by Rs 14 and Onion price also increase | Patrika News
कवर्धा

त्योहारी सीजन में महंगाई की मार, गैस सिलेंडर के दामों में हुई 14 रुपए की बढ़ोतरी, इधर प्याज भी रूला रहा

त्योहारी सीजन में रसोई गैस की कीमतों में राहत की उम्मीद लगाए बैठे उपभोक्ताओं को फिर झटका लगा है।

कवर्धाOct 09, 2019 / 01:20 pm

Bhawna Chaudhary

त्योहारी सीजन में महंगाई की मार, गैस सिलेंडर के दामों में हुई 14 रुपए की बढ़ोतरी, इधर प्याज भी रूला रहा

त्योहारी सीजन में महंगाई की मार, गैस सिलेंडर के दामों में हुई 14 रुपए की बढ़ोतरी, इधर प्याज भी रूला रहा

कवर्धा . त्योहारी सीजन में रसोई गैस की कीमतों में राहत की उम्मीद लगाए बैठे उपभोक्ताओं को फिर झटका लगा है। वहीं दूसरी ओर प्याज के दाम भी कम नहीं हो रहे। इस तरह से रसोई में महंगाई की मार पड़ चुकी है।

त्योहारी सीजन में महंगाई की मार, गैस सिलेंडर के दामों में हुई 14 रुपए की बढ़ोतरी, इधर प्याज भी रूला रहा

सरकार ने इस महीने सब्सिडी वाले 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में एकमुश्त 14 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। इससे सितंबर में 678.50 रुपए में मिल रही सिलेंडर की कीमत अब 692.50 रुपए हो गई है। यह लगातार दूसरा महीना है जब कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। सितंबर पहले सिलेंडर की कीमत लगातार 2 माह तक घटाई गई। इस साल जून में सिलेंडर की सर्वाधिक कीमत 826 रुपए थी।

इसे 101.50 रुपए घटाकर जुलाई में 724.50 रुपए किया गया। इसके बाद अगस्त में 62 रुपए कीमत कम की गई। सितंबर में कीमत 662.50 रुपए से फिर 678.50 रुपए कर दी गई। अब इसे 692.50रुपए कर दी गई है। इस तरह दो माह में कीमत 30 रुपए बढ़ाई गई है। यह अब रसोई के बजट को बिगाडऩे के लिए काफी है।

त्योहारी सीजन में महंगाई की मार, गैस सिलेंडर के दामों में हुई 14 रुपए की बढ़ोतरी, इधर प्याज भी रूला रहा

Home / Kawardha / त्योहारी सीजन में महंगाई की मार, गैस सिलेंडर के दामों में हुई 14 रुपए की बढ़ोतरी, इधर प्याज भी रूला रहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो