scriptख़ुशखबरी : जहां नहीं पहुंच पाती 108 और 102 सुविधाएं, अब वहां पहुंचेंगी बाइक एम्बुलेंस | Good News : Now bike ambulance service started in forest areas of CG | Patrika News

ख़ुशखबरी : जहां नहीं पहुंच पाती 108 और 102 सुविधाएं, अब वहां पहुंचेंगी बाइक एम्बुलेंस

locationकवर्धाPublished: Sep 03, 2018 03:26:23 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

संजीवनी 108 व महतारी 102 नहीं पहुंच सकते। वहां बाइक एम्बुलेंस पहुंचकर सेवा दे रहे हैं।

bike ambulance

ख़ुशखबरी : जहां नहीं पहुंच पाती 108 और 102 सुविधाएं, अब वहां पहुंचेंगी बाइक एम्बुलेंस

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के सुदूर वनांचल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के तीन क्षेत्र कुकदूर, बोक्करखार और दलदली में बाइक एम्बुलेंस की सेवा आरम्भ की गई है।राहत की बात है कि जिले के जिन क्षेत्रों में चार पहिया वाहन मुख्य रूप से संजीवनी 108 व महतारी 102 नहीं पहुंच सकते। वहां बाइक एम्बुलेंस पहुंचकर सेवा दे रहे हैं।

बाइक एम्बुलेंस सेवा से सबसे ज्यादा लाभ

बाइक एम्बुलेंस सेवा से सबसे ज्यादा लाभ गर्भवतियों को मिल रहा है।प्रसव पूर्व जांच के लिए हो या प्रसव सेवा के लिए हो।बाइक एम्बुलेंस की तत्परता से सेवा मिलने से लोग सन्तुष्ट हैं।गर्भवतियों के अतिरिक्त बाइक एम्बुलेंस की सेवा एमरजेंसी प्रकरणों को भी प्रदान की जा रही है। सुरक्षित संस्थागत प्रसव व गर्भवतियों के सम्पूर्ण जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक लाने के लिए विशेष रूप से यह सेवा आरम्भ की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो