व्यापमं द्वारा आयोजित बीएड, डीएड प्रवेश परीक्षा में सात हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। जबकि दो हजार से अधिक लोग अनुपस्थित रहे। परीक्षा में अधिकतर प्रश्न शिक्षा से संबंधित रहे। चूंकि इस कोर्स में शिक्षा का ट्रेनिंग प्रोग्राम है तो प्रश्न भी उसी से संबंधित ही रहे।
बीएड, डीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में कुल 14 केंद्र रहे। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जाती रही। डीएड के 12 केंद्रों में कुल 3378 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई, जबकि पंजीयन 4783 ने कराया था। वहीं 1405 परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसी तरह से बीएड के लिए 14 परीक्षा केंद्र निर्धारित रहे, जिसके लिए 5461 ने पंजीयन कराया था, लेकिन 4192 ने परीक्षा दिलाई, जबकि 1269 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बीएड की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक रही। वहीं डीएड की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4.15 बजे तक रही। परीक्षार्थियों ने बताया परीक्षा मुख्य रूप से शिक्षा से संबंधित ही रहा।