scriptभारी बारिश से उफान पर सकरी नदी, पुल के ऊपर तेज बहाव से कवर्धा-बिलासपुर रोड जाम, बाढ़ जैसे हालात | Heavy rains in Kawardha district, flood-like conditions, | Patrika News

भारी बारिश से उफान पर सकरी नदी, पुल के ऊपर तेज बहाव से कवर्धा-बिलासपुर रोड जाम, बाढ़ जैसे हालात

locationकवर्धाPublished: Aug 18, 2020 01:07:59 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने जिले के जन जीवन को प्रभावित कर दिया, नाले और नदियां उफान पर है। जबकि निचली बस्तियों में पानी भर चुका है, वही पुल से ऊपर पानी का बहाव तेज होने से आवागमन भी ठप हो गया है। (Flood in Kawardha)

भारी बारिश से उफान पर सकरी नदी, पुल के ऊपर तेज बहाव से कवर्धा-बिलासपुर रोड जाम, बाढ़ जैसे हालात

भारी बारिश से उफान पर सकरी नदी, पुल के ऊपर तेज बहाव से कवर्धा-बिलासपुर रोड जाम, बाढ़ जैसे हालात

कवर्धा. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने जिले के जन जीवन को प्रभावित कर दिया, नाले और नदियां उफान पर है। जबकि निचली बस्तियों में पानी भर चुका है, वही पुल से ऊपर पानी का बहाव तेज होने से आवागमन भी ठप हो गया है। शहर की कई निचली बस्तियों और कालोनियों में पानी भरने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कबीरधाम जिले में लगातार तीन दिनों से रिमझिम बारिश हो रही है। पहाड़ी इलाकों और वनाचंल में अधिक बारिश के कारण हाफ , आगर और सकरी नदी उफान पर है। जिन क्षेत्रों से यह नदी गुजरती हैं वहां बाढ़ जैसे हालात हैं।
भारी बारिश से उफान पर सकरी नदी, पुल के ऊपर तेज बहाव से कवर्धा-बिलासपुर रोड जाम, बाढ़ जैसे हालात
घरों में घुसा पानी
कवर्धा शहर के वार्ड 17के कई घरों में पानी घुस गया। रायपुर रोड, घोटिया रोड जेवडऩ मार्ग वार्ड नंबर 8 में सड़कों पर ही पानी भर गया। रात भर हुई बारिश से शहर के कई सड़के जलमग्न हो गई है। इससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वार्ड नंबर 8 के तीन से चार मोहल्लों में अधिक पानी भर गया। वही दूसरी ओर घोटिया रोड नहर भी उफान पर आने से पानी सड़क पर बहने लगा है। रायपुर रोड का भी यही नजारा रहा।
सकरी नदी में बाढ़
जिले की सबसे बड़ी हाफ और सकरी नदी भी अपने रौद्र रूप में है। नदी में बाढ़ आ गया है। सकरी नदी में बाढ़ आने से कवर्धा बिलासपुर रोड जाम हो गया है, क्योंकि पुल से ऊपर पानी चल रहा है। इस साल में यह पहली बार है जब सकरी नदी का जल स्तर इतना बढ़ा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो