scriptहोली में ऐसे बनाए हर्बल रंग और गुलाल, स्किन को नहीं होगा कोई नुकसान | Holi CG 2019: Herbal colours made at home for Festival | Patrika News

होली में ऐसे बनाए हर्बल रंग और गुलाल, स्किन को नहीं होगा कोई नुकसान

locationकवर्धाPublished: Mar 19, 2019 02:42:46 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

घर पर ही बनाए हर्बल रंग और गुलाल स्किन को नहीं होगा कोई नुकसान

holi news

होली में ऐसे बनाए हर्बल रंग और गुलाल, स्किन को नहीं होगा कोई नुकसान

कवर्धा. होली के त्यौहार में बस दो ही दिन शेष रह गया है। होली की बहार पुरे बाजार में छा गई है। बाजार पूरी तरह से रंगों से सज चुके है। लेकिन बाजारों में ज्यादातर केमिकलयुक्त रंग ही बेचे जा रहे है। केमिकलयुक्त रंगों से सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों को होता है। बच्चों की त्वचा नाजुक होती है। केमिकल का रिएक्शन नाजुक त्वचा पर जल्दी असर करता है।गुलाल से बच्चों के शरीर में तेज खुजली के साथ बड़ी संख्या में फूंसी हो सकती है। इन केमिकलयुक्त रंगों से बचने के लिए आप घर पर ही प्राकृतिक रंग बना सकते है।

holi news

होली सावधानी से खेले
होली खेलते रखिए सावधानी रखिये कि कही होली का रंग आँख या मुँह में न चला जाय अन्यथा आँखों की ज्योति अथवा फेफड़ों व आँतो में हानि पहुँचा सकता है । अत: जब कोई रंग लगाये तब मुँह व आँखे बंद रखे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो