scriptहोली में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने किया गया फ्लैग मार्च का आयोजन, पुलिस की होगी तगड़ी व्यवस्था | Holi CG 2019: Organizing flag march to maintain security arrangements | Patrika News

होली में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने किया गया फ्लैग मार्च का आयोजन, पुलिस की होगी तगड़ी व्यवस्था

locationकवर्धाPublished: Mar 20, 2019 12:31:53 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

होली पर्व में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैगमार्च का आयोजन किया गया।

holi news

होली में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने किया गया फ्लैग मार्च का आयोजन, पुलिस की होगी तगड़ी व्यवस्था

कवर्धा . होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा कवर्धा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शान्ति समिति की बैठक करें।

पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों के लिए अपील जारी कि होलिका दहन के दिन सभी समिति होलिका दहन रात्रि 10 बजे तक कर लें। होलिका दहन करते समय इस बात का ध्यान रहे कि जहां होलिका दहन करना हो ऊपर इलेक्ट्रिक तार न हो। साथ ही होली के लिए हरे भरे पेड़-पौधों को काटकर न जलाएं। रोड के बीच टायर न जलाएं, जिससे आवागमन अवरूद्ध हो व रोड खराब हो।

साथ ही अभ्रद गानों का इस्तेमाल न करें। वहीं स्कूल व कालेज में परीक्षाओं का समय है डीजे व नगाड़ों का उपयोग देर रात तक न करें। होली की शाम रंग के बाद कुछ जगहों पर कार्यक्रम होते है, इसकी सूचना थाने को दें। पुलिस द्धारा जिले के महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर होली स्पेशल अस्थायी सहायता केन्द्र का स्थापना किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो