पुलिया पर व्यापारियों का अवैध कब्जा, हादसे का डर
सुदूर वनांचल ग्राम नेऊर में प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है, जहां दूर दूर से जरूरत के सामनों की खरीदारी करने आते हैं। बाजार के पास कन्हैया नदी में पुलिया बना है। आसपास बाजार के लिए पर्याप्त जगह है। बावजूद कुछ व्यापारी लोग पुलिया के ऊपर रास्ता को घेरकर होटल, कपड़ा दुकान लगाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है।
कवर्धा
Published: February 21, 2022 05:10:07 pm
नेऊर. पंडरिया ब्लाक के सुदूर वनांचल ग्राम नेऊर में प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है, जहां दूर दूर से जरूरत के सामनों की खरीदारी करने आते हैं। बाजार के पास कन्हैया नदी में पुलिया बना है। आसपास बाजार के लिए पर्याप्त जगह है। बावजूद कुछ व्यापारी लोग पुलिया के ऊपर रास्ता को घेरकर होटल, कपड़ा दुकान लगाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। जिसे हटाने की जरूरत है। प्रशासन को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए।
व्यापारी अपने सामानों के साथ ही मोटर साइकिल आसपास रख देते हैं, जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है। राहगीरों को पुलिया के ऊपर से गाड़ी लेकर जाने में मुश्किल तो हो ही रहा है। पैदल चलना में भी बहुत परेशानी हो रही है। ग्राम पंचायत व जनप्रतिनिधियों द्वारा समझाइश देने के बावजूद व्यापारी बात नहीं मानते। विरोध व परेशानी के बाद भी हर सप्ताह वहीं दुकान लगाते हैं, जिससे बड़े हादसे का डर बना हुआ है। इस तरह की समस्याओं और परेशानियों को देखते हुए पिछली दफे पुलिस की मदद ली गई थी। इसके बाद व्यापारी मान भी गए थे, लेकिन कुछ व्यापारी अब भी हठधर्मिता दिखाते हुए होटल लगाकर आवागमन बाधित करते हैं। लकड़ी का चूल्हा जलाकर गर्म तेल से कई तरह के खाद्य पदार्थ बनाते हैं। अगर कुछ दुर्घटना हो गया तो इसका जवाबदेही किसकी होगी। ग्रामीण व राहगीरों ने कुकदूर पुलिस व प्रशासन से मांग किए हैं कि पुलिया के ऊपर होटल व दुकान वाले को हटाया जाए। ताकि आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सके।

पुलिया पर व्यापारियों का अवैध कब्जा, हादसे का डर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
