scriptकवर्धा के क्वारंटाइन सेंटर में आरक्षक ने चलाई प्रवासी श्रमिकों पर लाठी, एसपी ने किया लाइन अटैच | In Kawardha's quarantine center, constable fired sticks on migrant | Patrika News

कवर्धा के क्वारंटाइन सेंटर में आरक्षक ने चलाई प्रवासी श्रमिकों पर लाठी, एसपी ने किया लाइन अटैच

locationकवर्धाPublished: May 23, 2020 01:51:28 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

जिले के भागुटोला स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पुलिस जवान ने लाठी चला दिया। इसके बार अधिकारी पहुंचे और पुलिस जवान को लाइन अटैच किया। (covid quarantine center in Kawardha)

कवर्धा के क्वारंटाइन सेंटर में आरक्षक ने चलाई प्रवासी श्रमिकों पर लाठी, एसपी ने किया लाइन अटैच

कवर्धा के क्वारंटाइन सेंटर में आरक्षक ने चलाई प्रवासी श्रमिकों पर लाठी, एसपी ने किया लाइन अटैच

कवर्धा. जिले के भागुटोला स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पुलिस जवान ने लाठी चला दिया। इसके बार अधिकारी पहुंचे और पुलिस जवान को लाइन अटैच किया। ग्राम भागुटोला में प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। यहां पर पहले कुछ लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। गुरुवार को 63 मजदूर ट्रेन से राजधानी पहुंचे जहां से उन्हें बस से भागुटोला लाया गया। इसी दौरान पहले से मौजूद लोगों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया।
एसपी ने किया लाइन अटैच
विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद आरक्षक ने लाठी चल दी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गया। इस दौरान एक युवक व दो महिला को चोट आने की जानकारी तुरंत ही एसपी व कलेक्टर को दिया गया। अधिकारी क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को समझाइश दिया। इसके बाद मामला शांत हो पाया। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने मजदूरों पर लाठी चलाने वाले आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया।
पोलमी में ही 5 और पॉजिटिव मिले

कबीरधाम में एक बार फिर कोरोना बम फूट चुका है। एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। सभी पांच मरीज एक ही जगह ग्राम पोलमी के क्वारंटाइन सेंटर और होम क्वारंटाइन सेंटर में है। पिछले दिनों 20 वर्षीय श्रमिक युवक जो मुंबई से आया वह कोरोना पॉजिटिव निकला, जो फिलहाल एम्स में भर्ती है, लेकिन इसके संपर्क में आने पांच अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसमेंं उसका पिता भी शामिल है जो क्वारंटाइन में था। इसमें दो रसोईया और तीन ग्रामीण शामिल है। सभी संक्रमित मरीज किसी न किसी माध्यम से युवक के संपर्क में आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो