scriptकवर्धा में इनकम टैक्स का छापा, तीन अस्पतालों ने सरेंडर किए सात करोड़, दो दिन चली कार्रवाई | Income tax raid in Kawardha, three hospitals surrendered seven crores | Patrika News

कवर्धा में इनकम टैक्स का छापा, तीन अस्पतालों ने सरेंडर किए सात करोड़, दो दिन चली कार्रवाई

locationकवर्धाPublished: Feb 19, 2020 02:58:11 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

आयकर विभाग ने कबीरधाम जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन निजी अस्पतालों में छापा मारा है। तीनों अस्पतालों से लगभग 7 करोड़ 52 लाख रुपए बुधवार को सरेंडर कराया।

कवर्धा में इनकम टैक्स का छापा, तीन अस्पतालों ने सरेंडर किए सात करोड़, दो दिन चली कार्रवाई

कवर्धा में इनकम टैक्स का छापा, तीन अस्पतालों ने सरेंडर किए सात करोड़, दो दिन चली कार्रवाई

कवर्धा. आयकर विभाग ने कबीरधाम जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन निजी अस्पतालों में छापा मारा है। तीनों अस्पतालों से लगभग 7 करोड़ 52 लाख रुपए बुधवार को सरेंडर कराया। मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा में इनकम टैक्स विभाग की छापेमार कार्रवाई मंगलवार से चल रही थी। रातभर अधिकारी अस्पतालों से जुड़ी फाइलें खंगालते रहे। टैक्स चोरी का खुलासा होने पर करोड़ों रुपए सरेंडर कराए। इधर आईटी के छापे की खबर से जिलेभर में हड़कंप मच गया है। (income tax raid in chhattisgarh)
इन अस्पतालों ने किए रुपए सरेंडर
आयकर विभाग की टीम ने कवर्धा के जिन तीन अस्पतालों में दबिश उनमें रूपजीवन प्रसूति गृह, परिहार हॉस्पिटल और स्नेहा क्लीनिक शामिल है। तीनों निजी अस्पतालों के अलावा कार्यालय और नर्सिंग होम चलाने वाले संचालकों के घरों पर भी टीम ने दबिश दी थी। दो दिनों तक दस्तावेज और फाइलें खंगालकर टैक्स चोरी की रकम सरेंडर कराया।
छिपाई अपनी आमदनी
तीनों निजी अस्पतालों ने अपनी इनकम छिपाई थी। जिसकी शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। रूपजीवन अस्पताल ने 4 करोड़ 2 लाख, परिहार हॉस्पिटल ने 2 करोड़ और स्नेहा क्लीनिक ने 1.50 करोड़ रुपए सरेंडर किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो