वहीं 10वीं के एक कॉपी की जाच के लिए शिक्षा विभाग की ओर से मूल्यांकनकर्ता को 10 रुपए भुगतान किया जाता है, जबकि 12वीं की प्रति कॉपी का 12 रुपए निर्धारित है। इसके अलावा जिला मुख्यालय से 25 किमी से अधिक दूर से आने वालों को 162रुपए प्रतिदिन भुगतान किया जाना तय है। जबकि 8 किमी के दायरे वालों के लिए डीए टीए बनता है। इनके अलावा मूल्यांकन के दौरान जो भी कार्य कर रहे हैं उन्हें भुगतान किया जाएगा।
लापरवाही भारी
मूल्यांकन कार्य में एक टीचर एक दिन में 300 से 400 रुपए प्राप्त कर सकता है लेकिन इसमें जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकता है। मूल्यांकन कार्य के दौरान अंक के टोटल करने त्रुटि, कुल प्राप्त अंक में अधिक अंतर या फिर किसी अन्य तरह की लापरवाही पर मूल्यांकन कार्य से 3 साल के लिए वंचित किया जा सकता है। इसके अलावा इंक्रीमेंट रोकने तक की नौबत आ सकती है।